बच्चों के भविष्य को सोचकर करें मतदान : कन्हैया कुमार
बच्चों के भविष्य को सोचकर करें मतदान : कन्हैया कुमार

बच्चों के भविष्य को सोचकर करें मतदान : कन्हैया कुमार

बेगूसराय, 12 अक्टूबर (हि.स.)। कोरोना काल में चुनाव की घोषणा कर केन्द्र और राज्य सरकार ने अपने आप को पुनः स्थापित करने के लिए कदम उठाया है। जिस तरह कोरोना का बढ़ता खतरा अफवाह नहीं है, उसी तरह लोकतंत्र खतरे में है यह भी अफवाह नहीं है। यह बातें जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष डॉ. कन्हैया कुमार ने सोमवार को बरौनी के भक्तियोग पुस्तकालय मैदान में महागठबंधन उम्मीदवार के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा में कही। कन्हैया ने कहा कि लोकतंत्र में ना केवल ईवीएम हैक किया जा सकता है। बल्कि सीएम और विधायक भी हैक कर लिया जाता है। ऐसे में जरुरत है कि आप वोट देने निकलें तो अपने बच्चों के भविष्य को सोचकर निकलें। कन्हैया ने कहा कि करोड़ों रुपये लेकर विधायक और एमपी बनाए जाते हैं, ऐसे में भाकपा ने एक ईमानदार और स्वच्छ छवि वाले को वोट देने की अपील की है। सभा को भाकपा नेता सह महागठबंधन प्रत्याशी रामरतन सिंह ने भी संबोधित किया। संचालन दिनेश सिंह ने किया। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in