बक्सर में  नामांकन के अंतिम दिन प्रत्याशियों के नामांकन के बाद सस्पेंस खत्म
बक्सर में नामांकन के अंतिम दिन प्रत्याशियों के नामांकन के बाद सस्पेंस खत्म

बक्सर में नामांकन के अंतिम दिन प्रत्याशियों के नामांकन के बाद सस्पेंस खत्म

बक्सर ,08 अक्तूबर (हि.स. ) | बक्सर जिले में चुनाव प्रथम चरण में है | नामांकन के अंतिम दिन गुरुवार को किस दल से कौन प्रत्याशी होगा यह तय हो चुका है जिससे प्रत्याशियों के बारे में लगाये जा रहे कयास पर विराम लग गया है |किसी ने बागी होकर तो किसी ने अंतिम समय में राष्ट्रीय दलों का सेम्बल लेकर नामांकन कर दिया है | एनडीए के तहत भाजपा प्रत्याशी को लेकर जो सस्पेंस बक्सर और ब्रह्मपुर विधानसभा की सीट के लिए बना था अब उस पर भी विराम लग गया है |नामांकन के अंतिम क्षणों में भाजपा ने बक्सर सीट से परशुराम चतुर्वेदी को टिकट दिया है |रही बात भाजपा के कोटे वाली ब्रह्मपुर सीट की ,तो पार्टी नेतृत्व स्थानीय प्रत्याशियों की भीड़ और बगावती आक्रोश को देखते हुए विजय सहनी की वीआईपी पार्टी के कोटे में सीट डालकर उसके पीछे छुप गया है | बक्सर और ब्रह्मपुर दोनों ही 1996 से ही भाजपा की परम्परागत सीट रही है |बक्सर ब्राह्मण बहुल क्षेत्र है तो ब्रह्मपुर भूमिहार बहुल | इन दोनों ही सीटों पर कमोबेश स्थिति वही है चुनावी मैदान में महागठबंधन के तहत बक्सर से कांग्रेस प्रत्याशी संजय तिवारी और ब्रह्मपुर से राजद के शंभू यादव एनडीए प्रत्याशियों के सामने हैं |ब्रह्मपुर सीट की बात करें तो भाजपा के अपनी परम्परागत सीट वीआईपी के कोटे में डालने से स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने इसके खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर करनी शुरू कर दी है |भाजपा जिलाध्यक्ष माधुरी कुवंर ने पार्टी के इस फैसले पर नाराजगी जाहिर की है | पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष राणाप्रताप सिंह ने कहा है कि पार्टी कार्यकर्ता दलों के सिद्धांतों से बंधे होते हैं , वे पार्टी के बंधुआ मजदूर नहीं होते |भाजपा नेता इंदु शेखर तिवारी और राजेश प्रताप सिंह ने भी कहा कि वर्षों की मेहनत कर पार्टी के लिए ठोस घरातल तैयार करने वाले क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं की उपेक्षा से उनमें नाराजगी लाजमी है |सम्भव है कि इस चुनाव में भी भाजपा अपनी गलतियों का खामियाजा भुगतना पड़े | हिन्दुस्थान समाचार /अजय मिश्रा /विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in