फेसबुक लाइव से होगा स्वतंत्रता दिवस समारोह का प्रसारण
फेसबुक लाइव से होगा स्वतंत्रता दिवस समारोह का प्रसारण

फेसबुक लाइव से होगा स्वतंत्रता दिवस समारोह का प्रसारण

खगड़िया, 9 अगस्त (हि.स.)। कोरोना संक्रमण के कारण इस वर्ष स्वतंत्र दिवस समारोह में आगंतुकों की संख्या एक चौथाई की जा रही है तथा आम जनता को मुख्य समारोह में शामिल कराने के लिए डिजिटल व्यवस्था के तहत पूरे कार्यक्रम का फेसबुक लाइव से सीधा प्रसारण किया जाएगा। इसके लिए एनआईसी को आवश्यक व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है। डीएम आलोक रंजन घोष ने बताया कि इस वर्ष किसी को भी छपा हुआ आमंत्रण पत्र नहीं दिया जाएगा इसके बदले डिजिटल तरीके से ईमेल अथवा व्हाट्सएप संदेश के माध्यम से अति विशिष्ट महानुभावों और वर्ग एवं पदाधिकारियों को आमंत्रित किया जाना निर्धारित किया गया है। इसके साथ ही स्वतंत्रता दिवस समारोह पर आयोजित होने वाला खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। स्वतंत्रता दिवस परेड में बच्चों को शामिल नहीं किया जा रहा है और ना ही एनसीसी अथवा स्काउट गाइड के कैडेट शामिल होंगे। डीएम ने जिले वासियों से अनुरोध किया है कि फेसबुक लाइव के माध्यम से जुड़कर स्वतंत्र दिवस को घर में रहकर मनाएं। मुख्य समारोह स्थल पर सैनिटाइजेशन और थर्मल इमेजिंग की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/अजिताभ/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in