फिर मिले कोरोना के 93 मरीज, सभी पीएचसी में शुरू होगी कोरोना जांच की सुविधा
फिर मिले कोरोना के 93 मरीज, सभी पीएचसी में शुरू होगी कोरोना जांच की सुविधा

फिर मिले कोरोना के 93 मरीज, सभी पीएचसी में शुरू होगी कोरोना जांच की सुविधा

बेगूसराय, 22 जुलाई (हि.स.)। बेगूसराय में एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ है। बुधवार को जारी रिपोर्ट में यहां 93 व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या 1186 हो गई है, जिसमें से 828 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं, जबकि 348 संक्रमितों का इलाज चल रहा है। इसमें से 252 लोगों को होम आइसोलेशन में रहने की अनुमति दी गयी है। डीएम अरविन्द कुमार वर्मा ने बताया कि अब तक 13312 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए, जिसमें से 12008 सैंपल का रिपोर्ट नेगेटिव है। जबकि 118 रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है। बुधवार को दस संक्रमितों का सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव आने पर घर के लिए डिस्चार्ज कर दिया गया है। डीएम ने बताया कि शीघ्र ही सभी प्रखंड स्तरीय प्राथमिक चिकित्सा केंद्रों (पीएचसी) में कोरोना जांच की सुविधा व्यवस्था शुरू हो जाएगी। जिससे कि कोई भी नागरिक कोरोना वायरस का लक्षण प्रकट होने पर जांच करवा सकें। प्रभावित व्यक्तियों के संबंध में निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत ट्रेवल हिस्ट्री एवं कांटेक्ट ट्रेसिंग समेत अन्य कार्य किए जा रहे हैं। होम आइसोलेशन में रह रहे संक्रमित व्यक्तियों से अपील करते हुए डीएम ने कहा है कि होम आइसोलेशन के दौरान सभी संबंधित प्रोटोकाल का पूरी तरह से पालन करना सुनिश्चित करें। डीएम ने बताया कि विभागीय निर्देश के आलोक में होम आइसोलेशन में रह रहे व्यक्तियों के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए प्रतिदिन संबंधित स्वास्थ्य केंद्र पर पदस्थापित चिकित्सकों द्वारा दूरभाष के माध्यम से अनुश्रवण किया जा रहा है। डीएम ने आम नागरिकों से अपील किया है कि कोरोना के प्रसार को रोकने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे कार्यों में सहयोग करें। केंद्र एवं राज्य सरकार तथा स्थानीय प्रशासन द्वारा निर्धारित किए गए शर्तों तथा लॉकडाउन के आदेश का पालन करें, आवश्यक हो तभी बाहर निकले। उन्होंने कहा कि आम जनों में मास्क के प्रयोग को प्रेरित करने के उद्देश्य जिला प्रशासन द्वारा लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस विशेष अभियान में अब तक 3697 व्यक्तियों से 155900 रुपए जुर्माना वसूल किया गया है, चार दुकानों पर भी दंडात्मक कार्रवाई की गई है। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in