फतुहा पावर ग्रिड में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, बिजली सप्लाई ठप
फतुहा पावर ग्रिड में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, बिजली सप्लाई ठप

फतुहा पावर ग्रिड में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, बिजली सप्लाई ठप

पटना से फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर रवानाए आग पर काबू पाने की कोशिश जारी पटना, 03 सितम्बर (हि.स.)। राजधानी पटना के फतुहा में शॉर्ट सर्किट से पावर ग्रिड में भीषण आग लग गई। आग की लपटें तेजी से आसमान की तरफ उठ रही हैं। पूरा इलाका धुआं-धुआं हो गया है। पटना से फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं। इसके साथ ही स्थानीय स्तर पर भी आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गुरुवार शाम फतुहां थाना के बुद्धु चक के इंड्रस्टीयल इलाके में स्थित बिजली पावर ग्रिड में शॉट सर्किट से भीषण आग लग गई। आग से कई इलाकों में बिजली गुल हो गई। बताया जा रहा है कि 50 एमवी के ट्रांसफार्मर में 33 केवी के वायर में जर्क के कारण लोड प्रेसर से आग लगी है। एहतियातन पूरे इलाके की बिजली सप्लाई रोक दी गई है। आगलगी की सूचना मिलते ही मौके पर पटना से पहुंचीं फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई हैं। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in