प्लास्टिक के तम्बू में दिन गुजर रहे रेलवे स्टेशन के 80 विस्थापित परिवार को विधायक ने उपलब्ध कराया कम्बल
प्लास्टिक के तम्बू में दिन गुजर रहे रेलवे स्टेशन के 80 विस्थापित परिवार को विधायक ने उपलब्ध कराया कम्बल

प्लास्टिक के तम्बू में दिन गुजर रहे रेलवे स्टेशन के 80 विस्थापित परिवार को विधायक ने उपलब्ध कराया कम्बल

नवादा 16 दिसम्बर (हि स)। नवादा रेलवे स्टेशन दो नम्बर प्लेटफॉर्म से अतिक्रमण हटाने के विभागीय कार्रवाई के फलस्वरूप विस्थापित सैकड़ों दलित परिवार को जगह तो सिसवां गांव में जगह मिल गई । किन्तु आशियाना नहीं मिलने के कारण पूस की ठिठुरन भरी रात गुजारना मुश्किल हो गया है । नवादा के नवनिर्वाचित विधायिका श्रीमती विभा देवी के सौजन्य से बुधवार को सभी विस्थापित परिवार के बीच कंबल वितरित कर थोडा मरहम लगाया गया जो नाकाफी है । टांट , बोरे या प्लास्टिक से सर ढकने की नाकाम कोशिशों के बीच कंबल पाकर ये दलित परिवार बेशक खुश दिख रहे थे किन्तु उनके भीतर के दर्द साफ झलक रहा था जिससे वितरणकर्ताओं की रूहें भी काँप गई । इन्हें बसाने के लिए जद्दोजहद में जुटे मानवाधिकार संगठन पीयूसीएल के जिला सचिव और सामाजिक कार्यकर्त्ता दिनेश कुमार अकेला ने बताया कि जिला प्रसाशन द्वारा 86 विस्थापित परिवार को सिसवां गांव के बहियार में बसाया जा रहा है । इसके अलावे और लगभग 80 विस्थापित परिवार को बसाने का भरोसा दिया गया है किन्तु अभी केवल जमीन का पर्चा ही बना है । आवास के लिए लंबी लड़ाई जारी है । उन्होंने यह भी बताया कि इस लड़ाई में स्थानीय विधायिका विभा देवी का भरपूर समर्थन मिल रहा है । कुछ दिनों तक उनके लिए खाना पीना की व्यवस्था भी की गई जबकि 15 दिसंबर को देर शाम तक सभी जरूरतमंदों को कंबल प्रदान किया गया । हिन्दुस्थान समाचार /डॉ सुमन/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in