प्रवेश परीक्षा की तैयारी पूरी, परीक्षा केंद्रों पर बनाए गए आइसोलेशन रूम
प्रवेश परीक्षा की तैयारी पूरी, परीक्षा केंद्रों पर बनाए गए आइसोलेशन रूम

प्रवेश परीक्षा की तैयारी पूरी, परीक्षा केंद्रों पर बनाए गए आइसोलेशन रूम

बेगूसराय, 25 नवम्बर (हि.स.)। बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद द्वारा 26 एवं 27 नवम्बर को आयोजित होने वाले डिप्लोमा-सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है। जिले में छह परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होने वाले परीक्षा के सफल संचालन एवं विधि व्यवस्था के संधारण के लिए बुधवार को कारगिल विजय सभा भवन में डीएम अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई। डीएम ने बताया कि कदाचार मुक्त परीक्षा एवं उसका सफल संचालन सुनिश्चित करने के लिए उड़नदस्ता का गठन किया गया है, जो अपने आवंटित परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण करेंगे तथा परीक्षा केंद्रों पर किसी भी प्रकार के कदाचार के विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई करेंगे। साथ ही परीक्षा अवधि के लिए कारगिल विजय सभा भवन में नियंत्रण कक्ष 06243 222835 की स्थापना की गई है। सदर एसडीओ एवं डीएसपी सभी परीक्षा केंद्रों पर विधि-व्यवस्था के संपूर्ण प्रभार में रहेंगे। कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग, अभ्यर्थियों का सैनिटाईजेशन, थर्मल स्कैनिंग, सोशल डिस्टेंशिग के अनुपालन के साथ-साथ उनके सुरक्षित प्रवेश एवं सीधे परीक्षा कक्ष तक पहुंचने के लिए सभी आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगाए गए हैं। बायोमेट्रिक आइडेंटिफिकेशन के दौरान बायोमेट्रिक डिवाइस द्वारा प्रत्येक अभ्यर्थी का थंब इम्प्रेसन लेने के पहले डिवाइस को सैनिटाईज किया जाएगा। अभ्यर्थी को केवल प्रवेश एवं पहचान पत्र, बॉल पेन, पारदर्शी पानी का बोतल एवं 50 मिली क्षमता वाले हैंड सैनिटाईजर का बोतल ले जाने की अनुमति होगी। परीक्षा केंद्रों पर आइसोलेशन रूम बनाए गए हैं, ताकि थर्मल स्कैनिंग के दौरान यदि किसी अभ्यर्थी का तामपान सामान्य से अधिक पाया जाता है तो वैसी परिस्थिति में कोविड-19 संक्रमण के संदिग्ध मामले के दौरान अपनाए जाने वाले प्रोटकॉल का अनुपालन किया जा सके। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in