प्रधानमंत्री ने पूर्वी चम्पारण के हरसिद्धि में एचपीसीएल बॉटलिंग प्लांट का किया  उद्घाटन
प्रधानमंत्री ने पूर्वी चम्पारण के हरसिद्धि में एचपीसीएल बॉटलिंग प्लांट का किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री ने पूर्वी चम्पारण के हरसिद्धि में एचपीसीएल बॉटलिंग प्लांट का किया उद्घाटन

मोतिहारी, 13 सितंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जिन रविवार को बिहार में पेट्रोलियम सेक्टर से जुड़ी तीन प्रमुख परियोजनाओं का लोकार्पण किया उनमें पूर्वी चम्पारण के हरसिद्धि में चम्पारण एलपीजी बॉटलिंग प्लांट का भी उद्घाटन भी शामिल है । इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान मंत्री सह सांसद राधा मोहन सिंह ने चम्पारण वासियों की ओर से प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया। साथ ही सांसद ने कहा कि 136 करोड़ की लागत से बने चम्पारण एलपीजी बॉटलिंग प्लांट की क्षमता 40 हजार सिलेंडर प्रतिदिन है। इस प्लांट के माध्यम से पूर्वी चम्पारण, पश्चिम चम्पारण, मुजफ्फरपुर, शिवहर, गोपालगंज, सीवान, सीतामढ़ी और यूपी के कुशीनगर जिले के उपभोक्ताओं को सेवा दी जा सकेगी। साथ ही प्लांट से हजारों लोगों को रोजगार मिल सकेगा। इसके साथ यह प्लांट आत्मनिर्भर बिहार एवं महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, बिहार के कला संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार, पीपरा विधायक श्याम बाबू यादव, एमएलसी बब्लू गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना सहित अन्य लोग उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in