प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार को रिटर्न गिफ्ट दियाः मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार को रिटर्न गिफ्ट दियाः मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार को रिटर्न गिफ्ट दियाः मोदी

पटना, 15 सितम्बर (हि.स.)। उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार को रिटर्न गिफ्ट देने की दूसरी कड़़ी के रूप में 541 करोड़ रुपये का पैकेज दिया। इसके साथ ही 1,264 करोड़ की लागत से दरभंगा में एम्स की स्थापना को मंजूरी मिली। दरभंगा एम्स में 750 बिस्तर होंगे। इसका निर्माण 48 महीनों में पूरा होगा। उत्तर बिहार में मुजफ्फरपुर को चमकी बुखार और कोविड के इलाज को समर्पित विशेष अस्पताल पहले ही दिये जा चुके हैं। जो लोग सरकारी अस्पतालों को रूई-सूई-दवाई के लिए तरसा गए, वे पीड़ित मानवता के लिए किये गए बड़े काम से भौचक रह गए हैं। डिप्टी सीएम मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने पटना में 151 करोड़ की लागत से बने दो सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का लोकार्पण किया, जिससे अब पुनपुन और गंगा को रोजाना 8 करोड़ लीटर गंदा पानी झेलने से मुक्ति मिलेगी। उन्होंने कहा कि नदी जल की शुद्धता सुनिश्चित करने की योजना समय पर लागू करना नदियों के तट पर छठ व्रत करने वाले बिहारी समाज की लोकआस्था का सम्मान है। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in