प्रधानमंत्री के योजना को जमीन पर उतार रहे हैं सांसद प्रो. राकेश सिन्हा
प्रधानमंत्री के योजना को जमीन पर उतार रहे हैं सांसद प्रो. राकेश सिन्हा

प्रधानमंत्री के योजना को जमीन पर उतार रहे हैं सांसद प्रो. राकेश सिन्हा

बेगूसराय, 22 सितम्बर (हि.स.)। बेगूसराय के छौड़ाही प्रखंड के सेवा बस्ती वरैपुरा में मंगलवार को राज्यसभा सांसद प्रो. राकेश सिन्हा के सौजन्य से वंचित समाज के करीब पांच सौ महिलाओं के बीच सैनेटरी नेपकिन, साबुन तथा मास्क का वितरण किया गया। इस अवसर पर सांसद प्रो. राकेश सिन्हा ने लिखित संदेश देकर कहा है कि 15 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लाल किले के प्राचीर से महिलाओं के लिए सैनेटरी नेपकिन को राज्य के कल्याणकारी योजना में प्राथमिकता के आधार पर रेखांकित किया था। यह अब एक जटिल समस्या का सरल तरीके से निदान का आधार बन गया। अब तक यह खुली अवर्जना का शिकार रहा था, इसके कारण कई बार मानसिक कुंठा का भी झेलना पड़ता है। लेकिन प्रधानमंत्री के उदबोधन के वाद यह बर्जना टूटी है और आज सेवा बस्ती में महिलाओं के बीच इसे पहुंचाने से आत्म सन्तोष हो रहा है। वनवासी कल्याण आश्रम के जिला अध्यक्ष शम्भू कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री के सपनों को जमीन पर सांसद उतार रहे हैं। सुदूर क्षेत्र के गांव में आज वंचित समाज की महिला और किशोरी भी अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो रही है। वो चौखट से वाहर निकलकर इसके प्रति जगरूकता का संदेश दे रही है। वरिष्ठ भाजपा नेत्री उषारानी ने महिलाओं और किशोरियों को विस्तार से स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने के लिए बताया। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in