प्रत्येक रविवार को गया रहेगा लाकडाउन
प्रत्येक रविवार को गया रहेगा लाकडाउन

प्रत्येक रविवार को गया रहेगा लाकडाउन

गया, 11 जुलाई (हि.स.) गया जिला में इन दिनों कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने प्रत्येक रविवार को लॉकडाउन लागू करने का निर्णय लिया है। इसको लेकर शनिवार को डीएम अभिषेक सिंह ने पत्रकारों को बताया कि जिले में कोविड- 19 से संक्रमितों की वृद्धि लगातार हो रही है, जो गंभीर स्थिति है। इस महामारी की रोकथाम के लिए जिले के सभी नगर निकाय एवं नगर पंचायत में प्रत्येक रविवार को लॉकडाउन रहेगा। इस दौरान सड़क पर अनावश्यक रूप से घूमने और घर से निकलने वालों पर पाबंदी लगाई गई है। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन अवधि के दौरान लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो इसके लिए प्रशासन की ओर व्यवस्था की गई है। उन्होंने लोगों से अपील की कि लॉकडाउन के दौरान घरों से बाहर नहीं निकलें और अगर बहुत जरूरी काम से बाहर निकलना हो तो मास्क का उपयोग आवश्यक रूप से करें। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान सभी दुकानें, प्रतिष्ठान, शॉपिंग मॉल सहित सामान्य गतिविधियों पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी। उन्होंने कहा कि जिले में जिस तेजी के साथ कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। इसे खत्म करने के लिए लोग सख्ती से नियमों का पालन नहीं करेंगे तो आने वाले दिनों में जिले को पूरी तरह से लॉकडाउन कर दिया जाएगा। । सोमवार से मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के साथ-साथ एफआईआर की भी कार्रवाई की जाएगी। डीएम श्री सिंह ने कहा कि इस दौरान किसी भी दुकानदार को मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहें है। वैसे दुकानदारों का दुकान दो दिनों के लिए सील कर दिया जाएगा। साथ ही साथ उनके अगल-बगल वाले दुकानें भी दो दिनों के लिए सील होगा। हिंदुस्थान समाचार/पंकज/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in