पोषण जागरूकता के लिए पोषण वाटिका सुदृढ़ीकरण को लेकर ग्रामवार्ता
पोषण जागरूकता के लिए पोषण वाटिका सुदृढ़ीकरण को लेकर ग्रामवार्ता

पोषण जागरूकता के लिए पोषण वाटिका सुदृढ़ीकरण को लेकर ग्रामवार्ता

बेगूसराय, 26 सितम्बर (हि.स.)। पोषण जागरूकता के लिये उप स्वास्थ्य केंद्रों तथा विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर शनिवार को पोषण वाटिका सुदृढ़ीकरण के लिए लगातार ग्रामवार्ता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। शनिवार को चेरिया बरियारपुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डॉ. पृथ्वीराज, सीडीपीओ किरण वाला दिवाकर एवं पिरामल फाउंडेशन के दिशा निर्देश में लाभार्थियों के बीच जागरूकता फैलाया गया। इस दौरान अभिभावकों को घर में हरी सब्जियां उगाने और नियमित रूप से सेवन करने के लिए प्रेरित किया गया। मेहदा शाहपुर स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र पर आयोजित ग्रामवार्ता के दौरान ग्रामीणों को पोषण वाटिका के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही स्तनपान, टीकाकरण, प्रसवपूर्व चार जांंच, डायरिया प्रबंधन तथा हाथ धुलाई के संबंध में विभिन्न टिप्स दिया गया। पीरामल के दीपक मिश्रा ने बताया कि आंंगनबाड़ी केंद्र की सेविका, एएनएम और आशा अपने लाभार्थियों को पोषण के मामले मे आत्मनिर्भर बनाने के लिए काफी सजग दिख रही हैं। नियमित रूप से हरी सब्जी एवं साग का सेवन करने से शरीर में पोषक तत्वों की कमी नहीं हो पाएगी। मुखिया रिंकू देवी ने कहा कि घर के आसपास थोड़ी भी खाली जमीन हो तो प्लास्टिक के टूटे बर्तन में मिट्टी डालकर भी लौकी, तरोई, कद्दू, भिंंडी आदि इसमें उगा सकते हैं। केमिकल मुक्त सब्जी में भारी मात्रा में पोषक तत्व भी मिलेगा। इन सब्जियों के सेवन से बच्चों का शारीरिक विकास ठीक तरीके से होगा। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in