पूर्वी चम्पारण में राष्ट्रीय जनता दल के प्रखंड प्रकोष्ठ कमिटी का हुआ विस्तार
पूर्वी चम्पारण में राष्ट्रीय जनता दल के प्रखंड प्रकोष्ठ कमिटी का हुआ विस्तार

पूर्वी चम्पारण में राष्ट्रीय जनता दल के प्रखंड प्रकोष्ठ कमिटी का हुआ विस्तार

मोतिहारी, 17 अगस्त (हि.स.)। मोतिहारी के नरकटिया विधानसभा क्षेत्र के खैरवा गांव में सोमवार को राष्ट्रीय जनता दल के प्रखंड प्रकोष्ठ विस्तार का आयोजन हुआ। उक्त आयोजन नरकटिया विधायक डॉ शमीम अहमद के नेतृत्व के किया गया और इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सुरेश प्रसाद यादव ने किया। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों से आये हुए स्थानीय नेता ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया और जमकर बिहार सरकार, केन्द्र सरकार पर निशाना साधा। विधायक डॉ शमीम ने कहा कि जिले में पार्टी का कार्यक्रम सालोभर चलते रहता है कहीं से कोई रुकावट नहीं होती है। और जो सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष का चुनाव हुआ है इन सभी का सम्मानित करना और जिम्मेदारी समझना जरूरी काम था। साथ ही बताया कि जिला में चौबीस प्रकोष्ठ और चौबीस प्रकोष्ठ के अलग अलग अध्यक्ष हैं। इन सभी को एक तरह से जिम्मेदारी दी गई है। अभी जो चुनाव आने जा रहा है इस कोरोना महामारी में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए इस कार्यक्रम को पूरा किया है। इसी तरह उन लोगों को पाठ पढ़ाया जाय कि जहां भी रहे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए, चुकी हमारे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव चुनाव का विरोध करते आए हैं कि इस महामारी में चुनाव को आगे बढ़ाया जाए। लेकिन सरकार में जो नेता है वह नहीं चाह रहे कि चुनाव आगे बढ़े। इसको देख कर हमलोग भी चुनाव के लिए तैयार है। चुनाव आयोग चुनाव की घोषणा करती है तो हमलोग भी सोशल डिस्टेंसिंग हो इस महामारी को मात देते हुए चुनाव की तैयारी में लगेंगे। उक्त मौके पर विभिन्न क्षेत्रों के स्थानीय नेता सहित अनेको ग्रामीण भी मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in