पूर्वी चम्पारण के छह विधानसभा में शांति पूर्वक चुनाव हुए सम्पन्न
पूर्वी चम्पारण के छह विधानसभा में शांति पूर्वक चुनाव हुए सम्पन्न

पूर्वी चम्पारण के छह विधानसभा में शांति पूर्वक चुनाव हुए सम्पन्न

मोतिहारी, 03 नवम्बर (हि.स.)। पूर्वी चम्पारण के छह विधानसभा क्षेत्रों में द्वितीय चरण में मतदान मंगलवार की सुबह 7 बजे से शुरू हुआ, जो शाम 6 बजे तक चला। सभी मतदान केन्द्रों पर मतदान कार्यों में आये कर्मी सबसे पहले सभी पार्टियों के पोलिंग ऐजेंट के सामने मॉक पोल करके ईवीएम मशीन की शुद्धता को दिखाया और मतदान को शुरू किया। छह विधानसभा में कुछ एक मतदान केंद्रों पर ईवीएम खराब होने की शिकायत मिली, लेकिन वहां पर तुरंत ईवीएम को बदलकर मतदान शुरू किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक एवं पुलिस अधीक्षक नवीन चन्द्र झा सहित पूरा महकमा अपनी पैनी नजर हरेक बूथ पर बनाये रखे हुए था। समय-समय पर बूथों का निरीक्षण कर रहे थे। प्रत्येक बूथ पर पैरा मिलिट्री फोर्स की तैनाती देखने को मिली। जिला प्रशासन कटिबद्ध तरीके से शांतिपूर्ण मतदान कराने में सफल रही। कोरोना महामारी को देखते हुए प्रशासन ने मतदान केंद्रों पर सैनिटाइजर एवं थर्मल स्कैनिंग से जांच की व्यवस्था की हुई थी। हालांकि किसी भी बूथ पर न तो सोशल डिस्टेंसिंग और न तो मास्क लगाकर लोग लाइन में देखे गए, कहीं-कहीं तो मतदाता बिना हैन्ड ग्लब्स लगाकर ही ईवीएम का बटन दबाने जा रहे थे। इसके साथ ही प्रशासन के लाख प्रयास के बाद भी सबली के बूथ संख्या 158 पर मतदान नहीं हो सका। वोटर अपने मांग पर अड़े रहे, जबतक रोड नहीं तब तक वोट नहीं। जिला में मतदान के पश्चात डीएम ने प्रेसवार्ता कर बताया कि आज हुए छह विधानसभा पर मतदान समाप्ति तक 13. हरसिद्धि में 59.75 प्रतिशत, 14. गोविन्दगंज में 54.5 प्रतिशत, 15.केसरिया में 54.7 प्रतिशत, 16. कल्याणपुर में 60.01 प्रतिशत, 17. पिपरा में 52.07 प्रतिशत, 18. मधुबन प्रतिशत 61 प्रतिशत मतदान हुआ है। पूर्वी चम्पारण के छह विधानसभा में मतदान समाप्ति तक जिला में 56 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसके लिए मैं जिला वासियों एवं मीडिया को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने शान्ति पूर्वक चुनाव संम्पन्न कराने में जिला प्रशासन का सहयोग किया है। हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in