पूर्व सांसद और विधायक पिता का श्राद्ध करना मंहगा पड़ा पुत्र समेत दो सौ को
पूर्व सांसद और विधायक पिता का श्राद्ध करना मंहगा पड़ा पुत्र समेत दो सौ को

पूर्व सांसद और विधायक पिता का श्राद्ध करना मंहगा पड़ा पुत्र समेत दो सौ को

बेगूसराय, 11 सितम्बर (हि.स.)। बिहार कांग्रेस के कद्दावर नेता तथा सांसद एवं विधायक रहे रामदेव राय की श्रद्धांजलि सभा के बाद युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव समेत दो सौ लोगों पर कोरोना प्रोटोकॉल के उल्लंघन का मामला दर्ज होते ही राजनीतिक तापमान अचानक तेज हो गया है। लोग सरकार और प्रशासन की कार्यशैली पर बड़ा सवाल उठा रहे हैं। भगवानपुर थानाध्यक्ष दीपक कुमार का कहना है कि गस्ती के दौरान नौ सितम्बर की शाम सूचना मिली कि रामदेव राय के यहां श्राद्ध कर्म सह श्रद्धांजलि सभा में भीड़ जुटाकर प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया जा रहा है। इसके कारण उनके पुत्र शिव प्रकाश उर्फ गरीबदास एवं भगवानपुर के पूर्व प्रखंड प्रमुख कृष्ण कुमार राय के विरुद्ध आईपीसी की धारा 188, 269 एवं 271 के तहत मामला दर्ज किया गया है। मुकेश विक्रम समेत स्थानीय लोगों का कहना है कि श्रद्धांजलि सभा में राष्ट्रीय स्तर के कांग्रेस नेता शामिल हुए थे। पुलिस प्रशासन ने उन्हें एस्कॉर्ट किया था, लेकिन थानाध्यक्ष को यह नहीं पता था, कैसे थानाध्यक्ष हैं, यह साजिश है। मामले को लेकर बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा ने सरकार पर बड़ा सवाल उठाया है। उन्होंने कहा है कि एक पुत्र पर इसलिए बिहार सरकार ने एफआईआर कर दिया क्योंकि वह अपने पिता जी का श्राद्ध कर्म कर रहा था। अगर थोड़ी भी शर्म बाक़ी है सरकार में तो तुरंत एफआईआर वापस ले। इधर स्व. रामदेव राय के पुत्र शिव प्रकाश ने बताया कि साजिश के तहत सिर्फ इसलिए मुकदमा दायर करवाया गया है क्योंकि मैंने अपने बाबूजी का श्राद्ध कर्म किया। इस दुख के दौरान जिन लोगों ने मेरा साथ दिया और मेरे परिवार की मदद की उनमें से दो सौ लोगों पर भी मुकदमा दायर करवाया है। अगर मैंने गलती की है तो प्रशासन मुझे गिरफ्तार करे। इस दुख की घड़ी में मेरा साथ देने वाले बाबूजी के समर्थकों, कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों को परेशान मत करे। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in