पुस्तकालय की वर्षगांठ पर विशिष्ट विद्वानों की जमावड़ा
पुस्तकालय की वर्षगांठ पर विशिष्ट विद्वानों की जमावड़ा

पुस्तकालय की वर्षगांठ पर विशिष्ट विद्वानों की जमावड़ा

मधुबनी,7 नवम्बर (हि.स.) ।मधुबनी जिले के झंझारपुर प्रखंड के लालगंज गांव में शनिवार को भव्य साहित्यिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । यदुनाथ सार्वजनिक पुस्तकालय की 70 वीं वर्षगांठ पर शिक्षाविदों ने पुस्तकालय की महत्ता तथा इसकी उपादेयता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में विशिष्ट विद्वानों की भागीदारी यहां देखते बनती थी। पौध रोपण अभियान से कार्यक्रम सुबह में शुरुआत की गई। यदुनाथ सार्वजनिक पुस्तकालय लालगंज में एक लाख से ऊपर दुर्लभ पुस्तक सहित सामान्य पुस्तके संग्रहित हैं। इस पुस्तकालय के देश-विदेश के सदस्य भी इस विशिष्ट संस्थान से जुड़े हुए हैं ।7 नवंबर शनिवार को इस पुस्तकालय का वार्षिकोत्सव मनाया गया ।उदय कुमार मिश्रा एवं निर्भय कुमार मिश्रा के संयोजन में आयोजित इस कार्यक्रम में इलाके के गणमान्य लोग उपस्थित थे ।बच्चों के मधुर संगीत व भगवती वंदना से कार्यक्रम शुरु किया गया ।कार्यक्रम का संचालन निर्भय कुमार मिश्रा ने किया। इस अवसर पर डा किशोर नाथ झा, डा जगदीश मिश्र ,प्रो सर्वेश्वर झा प्रो विनोदानंद झा, जीव नाथ मिश्र, दीनानाथ मिश्र, विद्यानंद झा ,दिगम्बर कामती सहित कई अन्य वक्ताओं ने अपने उद्गार व्यक्त किये । अशर्फी कामत के धन्यवाद ज्ञापन से संपन्न इस कार्यक्रम में मेधावी छात्र -छात्राओं को पुरस्कृत किया गया । हिन्दुस्थान समाचार/लम्बोदर/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in