पुलिसकर्मियों ने चेकपोस्ट पर एक कर से उड़ाए 10700 रुपये
पुलिसकर्मियों ने चेकपोस्ट पर एक कर से उड़ाए 10700 रुपये

पुलिसकर्मियों ने चेकपोस्ट पर एक कर से उड़ाए 10700 रुपये

नवादा ,11 सितम्बर (हि.स.)। नवादा जिले के रजौली के चितरकोली चेक पोस्ट पर गुरुवार की मध्य रात्रि में उत्पाद विभाग की ओर से वाहनों की जांच की गई। आरोप है कि इस दौरान उत्पाद सिपाही राजीव कुमार व संतोष कुमार ने झारखंड की ओर से आ रहे एक कार सवार यात्री का रुपयों से भरा पर्स चोरी कर लिया। कार सवार यात्री झारखंड के धनबाद निवासी मो इकबाल के मुताबिक उस पर्स में 10700 रुपये थे। कार पर सवार लोगों को इस घटना की भनक तब लगी जब वह चेक पोस्ट से वाहन जांच के बाद 500 मीटर दूर हरदिया मोड़ स्थित बजरंगबली मंदिर के पास आ गए। इकबाल ने देखा कि डेस्क पर से पर्स गायब है। जैसे ही उसे पर्स चोरी का अहसास हुआ वह वापस चेकपोस्ट पहुंचा और उत्पाद सिपाही से पर्स की मांग की। लेकिन उत्पाद सिपाही ने उल्टे उसके साथ काफी अभद्र व्यवहार करते हुए उसे भद्दी-भद्दी गालियां दीं और पर्स चोरी करने की बात से साफ इनकार कर दिया। अजीबोगरीब स्थिति में पहुंचे मो इकबाल ने चेक पोस्ट प्रभारी के रुप में मौजूद उत्पाद इंस्पेक्टर रामप्रीत कुमार को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की। इसके बाद इंस्पेक्टर रामप्रीत कुमार ने उत्पाद अधीक्षक प्रमोदित नारायण सिंह को घटना की सारी जानकारी दी। उत्पाद अधीक्षक ने इंस्पेक्टर रामप्रीत कुमार को मामले से संबंधित सारी जानकारी देते हुए उत्पाद सिपाही के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज करने एवं उसकी प्रतिलिपि विभाग को देने का निर्देश दिया। हालांकि मध्य रात्रि 2 बजे हुई इस घटना के बाद आवेदन देकर बैंक मोड़, धनबाद निवासी मो इकबाल अपने घर लौट गए। खबर है कि इसके बाद चोरी को अंजाम देने वाले सिपाही राजीव कुमार व संतोष झा ने पकड़े जाने के भय से सुबह 6 बजे रुपए से भरे पर्स को चेक प्वाइंट पर ड्राम में फेंक दिया। बाद में उत्पाद निरीक्षक ने रजौली थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सुजय विद्यार्थी को मामले की जानकारी दी। चेक पोस्ट पहुंचकर थानाध्यक्ष ने पर्स बरामद किया। पर्स बरामद होने के बाद सूचना पर मो इकबाल रजौली पहुंचे। घटना की बाबत मो इकबाल ने बताया कि वह अपने एक रिश्तेदार के यहां श्राद्ध कर्म में शामिल होने धनबाद से पटना जा रहे थे। कार पर सवार सभी चार लोगों ने कोडरमा में रुक कर खाना खाया । खाना खाने के बाद उन्होंने अपना पर्स और मोबाइल कार में आगे की सीट पर बने डेस्क पर रख दिया था। इसी दौरान शराबबंदी को लेकर चितरकोली चेक पोस्ट पर एएसआई रघु राम के नेतृत्व में उत्पाद सिपाहियों ने वाहन जांच की । आरोप है कि जांच के क्रम में उत्पाद सिपाही राजीव कुमार व संतोष कुमार ने 10700 भरे पर्स चुरा लिए। उन्होंने बताया कि उस पर्स में 2 लाख का उसके नाम का चेक भी था। रुपए नहीं रहने पर श्राद्ध कर्म में जाने के बजाय वापस लौट गए। मो इकबाल ने उत्पाद इंस्पेक्टर को बताया कि रुपए चोरी होने के बाद उसके पास एक रुपये भी नहीं रहा। अब वे अपने रिश्तेदार के श्राद्ध कार्यक्रम में पटना कैसे जाएंगे, अब तो उन्हें वापस अपने घर ही लौटना पड़ेगा। जिसके घर श्राद्ध कर्म हो, वे उससे घर जाने के लिए कैसे रुपए मांग सकते हैं। लोग कहते हैं कि चितरकोली का यह चेक पोस्ट यहां पर प्रतिनियुक्त अधिकारियों व कर्मियों के लिए सोने का अंडा देने वाली मुर्गी बन गयी है। यहां पर जितने भी विभाग के लोग कार्यरत हैं, वे यहां पर लाखों रुपयों की उगाही करते हैं । यहाँ उत्पाद विभाग, होमगार्ड, सैप के जवान और परिवहन विभाग के अधिकारी मनमाने तरीके से अपने कारनामों को अंजाम देते हैं । हिंदुस्थान समाचार/डॉ सुमन/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in