पुलिस स्मृति दिवस  पर सशस्त्र सीमा बल ने पटना में शहीदों को दी श्रद्धांजलि
पुलिस स्मृति दिवस पर सशस्त्र सीमा बल ने पटना में शहीदों को दी श्रद्धांजलि

पुलिस स्मृति दिवस पर सशस्त्र सीमा बल ने पटना में शहीदों को दी श्रद्धांजलि

पटना, 21 अक्टूबर (हि.स.)। सशस्त्र सीमा बल पटना की ओर से बुधवार को कर्पूरी ठाकुर सदन परिसर में ‘पुलिस स्मृति दिवस’ के अवसर पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी। इस मौके पर एसएसबी, सीमांत पटना के महानिरीक्षक प्रदीप कुमार गुप्ता ने कहा कि एक सितंबर 2019 से 31 अगस्त 2020 तक अपनी ड्यूटी को सत्यनिष्ठा के साथ निभाते हुए देश के विभिन्न हिस्सों में तैनात 264 पुलिसकर्मियों ने देश की सेवा में शहादत दी। इसमें सशस्त्र सीमा बल के 15 कर्मी अपने कर्तव्यों को निभाने के दौरान शहीद हुए। पुलिस स्मृति दिवस समारोह के दौरान स्मृति परेड और बैंड दस्ते ने शोक शस्त्र का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर उपमहानिरीक्षक एसएसबी, सीमांत पटना के सुधीर वर्मा सहित अन्य अधिकारियों और जवानों ने सामाजिक दूरी का पालन करते हुए शहीदों के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किया। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in