पुलिस मुख्यालय का आदेश कार्यक्षमताओं को प्रभावित करने वाला : मृत्युंजय सिंह
पुलिस मुख्यालय का आदेश कार्यक्षमताओं को प्रभावित करने वाला : मृत्युंजय सिंह

पुलिस मुख्यालय का आदेश कार्यक्षमताओं को प्रभावित करने वाला : मृत्युंजय सिंह

कहा, पुलिस का एक ही रंग है खाकी, जो कानून की रक्षा करता है पटना, 18 सितम्बर (हि.स.) । राज्य पुलिस मुख्यालय के थानों, पुलिस चौकियों और आउटपोस्ट पर निचले स्तर के पुलिस अधिकारियों की वर्ग आधारित ट्रांसफर-पोस्टिंग के आदेश का बिहार पुलिस एसोसिएशन ने कड़ा विरोध किया है। एसोसिएशन ने कहा है कि देश और समाज में ख़ाकी रंग खुद में एक परिवार है। एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह ने कहा कि पुलिसकर्मी की जाति और वर्ग सिर्फ ख़ाकी है। क़ानून की रक्षा और जनता की सुरक्षा हमारे मुख्य कर्तव्य हैं। योग्यता, कर्मठता और अनुभव पोस्टिंग का आधार होना चाहिए। यह आदेश ख़ाकी रंग में रंगे पुलिसकर्मियों की कार्यभावना और कार्यक्षमता को प्रभावित करेगा। उन्होंने कहा कि पुलिस मुख्यालय के आदेश के तहत अब योग्यताओं के महत्व की चर्चा नहीं करते हुए वर्ग के आधार पर पोस्टिंग होगी इस तरह के आदेश से कनीय पुलिसकर्मी हतप्रभ हैं। मृत्युंजय सिंह ने कहा कि जो भी पुलिसकर्मी क़ानून के राज के लिए इस मापदंड पर खरा उतरता है, उसकी पोस्टिंग हर थाने में होती आ रही है और होनी भी चाहिए। बिहार पुलिस बेहतर पुलिसिंग की एक प्रयोगशाला बन गयी है। रोज नए-नए आदेश निकलते रहते हैं । परंतु उन आदेशों की समीक्षा भी हमेशा होनी चाहिए कि आदेश से बेहतर पुलिसिंग में बदलाव आया या नहीं। उन्होंने पूछा है कि क्या यह आदेश केवल थानेदार या थाने पर ही लागू होगा? क्या यह नियम जिले के या राज्य पुलिस मुख्यालय के वरीय पदों पर भी लागू किया जाएगा? उन्होंने कहा कि बिहार पुलिस एसोसिएशन का सुझाव और मांग है की इस तरह के आदेश से पुलिस विभाग को बचना चाहिए। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव रंजन/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in