पुलिस अत्याचार के विरूद्ध जनता ने चरणबद्ध आंदोलन का लिया निर्णय
पुलिस अत्याचार के विरूद्ध जनता ने चरणबद्ध आंदोलन का लिया निर्णय

पुलिस अत्याचार के विरूद्ध जनता ने चरणबद्ध आंदोलन का लिया निर्णय

नवादा 23 दिसम्बर (हि स)। जिले के पकरीबरावां थानाध्यक्ष सरफराज इमाम सहित आधा दर्जन पुलिस अधिकारी के मनमानी एवं अत्याचार से प्रखंड की जनता त्रस्त हो गई हैं। पुलिस के खिलाफ जन आंदोलन का निर्णय लेते हुए दर्जनों जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, बुद्धिजीवी नागरिको ने जनता के सहयोग से 24 दिसंबर को पुलिसिया अत्याचार के खिलाफ मशाल जुलूस निकालने का निर्णय लिया है। जनप्रतिनिधि उपप्रमुख दिनेश सिंह प्रमुख प्रतिनिधि मनोज साव, मुखिया प्रतिनिधि अनिल यादव, भाजपा अध्यक्ष मुकेश सिंह सहित कई लोगों ने पुलिस अधीक्षक नवादा जिलाधिकारी एसडीपीओ पकरीबरावां एसडीओ नवादा तथा अंचलाधिकारी को ज्ञापन देकर आंदोलन की जानकारी दी। कई जनप्रतिनिधियों ने कहा कि थानाध्यक्ष सरफराज इमाम प्रशिक्षु दरोगा नवनीत पाठक, विनोद कुमार सिंह, निलेश कुमार सिंह, मनीष कुमार सहित कई पुलिस अधिकारी के अत्याचार चरम पर पहुंच चुका है। आए दिन आम लोगों के साथ गाली गलौज मारपीट झूठा मुकदमा कर निर्दोष लोगों को फसाकर एक तरफ हिटलर शाही रोव जमा कर भय का माहौल बनाना और दूसरी और मोटी कमाई का धंधा बना लिया है। आंदोलनकारियों ने साफ तौर पर चेतावनी देते हुए वरीय अधिकारी से वैसे पुलिस पदाधिकारी पर शीघ्र कार्रवाई करने का मांग किया है। अन्यथा 28 दिसंबर को पुलिस अनुमंडल कार्यालय पर आमरण अनशन किया जायेगा। हिन्दुस्थान समाचार /डॉ सुमन/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in