पुण्यतिथि पर किसी को नहीं आई नेताजी सुभाष चंद्र बोस की याद
पुण्यतिथि पर किसी को नहीं आई नेताजी सुभाष चंद्र बोस की याद

पुण्यतिथि पर किसी को नहीं आई नेताजी सुभाष चंद्र बोस की याद

बेगूसराय, 18 अगस्त (हि.स.)। महान क्रांतिकारी, आजाद हिंद फौज के संस्थापक और राष्ट्रनायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस को उनकी 75 वीं पुण्यतिथि कृतज्ञ देशवासी श्रद्धापूर्वक याद कर रहे हैं। कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए जगह-जगह उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है। लेकिन बेगूसराय में उन्हें पूरी तरह से भुला दिया गया। बेगूसराय जिला मुख्यालय में एनएच-31 के किनारे सुभाष चौक (बायपास चौक) पर सुभाष पार्क में स्थापित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण तो दूर, साफ-सफाई तक नहीं की गई। जिससे लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है। मुकेश विक्रम, राजेश कुमार, वीरेंद्र कुमार, संजीव महतों आदि ने बताया कि आजाद भारत के निर्माण में देश की संप्रभुता, एकता और अखंडता को अक्षुण्ण रखने के लिए नेताजी द्वारा किए गए कार्य सदैव अतुलनीय एवं अविस्मरणीय रहेंगे। इन यादों को संजोने के लिए 1999 में इंडियन ऑयल के बरौनी रिफाइनरी द्वारा यहां सुभाष चंद्र बोस की आदम कद प्रतिमा स्थापित की गई। सुभाष पार्क विकसित किया गया। लेकिन आज उनकी 75 वीं पुण्यतिथि पर आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण नहीं किया गया और ना ही पार्क की साफ-सफाई की गई, यह दुर्भाग्यपूर्ण है। इस संबंध में रिफाइनरी के कॉर्पोरेट संचार प्रबंधक अंकिता श्रीवास्तव का कहना है कि सार्वजनिक जगह पर स्थापित प्रतिमा पर माल्यार्पण की जिम्मेवारी जिला प्रशासन की होती है। जयंती के मौकेे पर जिला प्रशासन द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया जाता है, उसमें रिफाइनरी भी सहयोग करती है। पुण्यतिथि पर कार्यक्रम की परिपाटी नहीं है, जिसकेे कारण कुछ नहीं किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in