पीएचईडी मंत्री ने सिमरिया में पूजा-अर्चना कर शुरू किया सेवा सप्ताह
पीएचईडी मंत्री ने सिमरिया में पूजा-अर्चना कर शुरू किया सेवा सप्ताह

पीएचईडी मंत्री ने सिमरिया में पूजा-अर्चना कर शुरू किया सेवा सप्ताह

बेगूसराय, 14 सितम्बर (हि.स.)। लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण (पीएचईडी) मंत्री विनोद नारायण झा ने कहा है कि बेगूसराय जिला के 2745 वार्डों के करीब साढ़े चार लाख घरों में अक्टूबर तक पीने योग्य शुद्ध नल का जल पहुंच जाएगा। सिमरिया के सर्वमंगला सिद्धाश्रम में सेवा सप्ताह के शुरुआत में पूजा-अर्चना के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बेगूसराय के 18 प्रखंडों के 229 पंचायतों के 3050 वार्डों में से 2745 वार्डों के सभी घर में नल से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा। जिसमे 557 आर्सेनिक प्रभावित, 1849 आयरन प्रभावित तथा 339 गैर गुणवत्ता प्रभावित वार्ड शामिल हैं। श्री झा ने कहा कि अब तक 1524 वार्डों के दो लाख 28 हजार घरो में पानी पहुंचाया जा चुका है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन को सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। इसकी शुरुआत सिद्धाश्रम में पूजा के बाद जरूरतमंद लोगों के बीच भोजन बांटकर किया गया है। पीएम के कार्यकाल में अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण शुरू हुआ है, इसलिए पीएम की जन्मदिन पर 17 सितम्बर को सभी मठ-मंदिरों में दीप जलाने जाएगा। इसके पूर्व स्वामी चिदात्मन जी ने मंत्री को चादर, माला व मिथिला का पाग पहनाकर स्वागत किया। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in