पत्रकार संघ ने प्रतिभावान छात्र-छात्राओं और उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया सम्मानित
पत्रकार संघ ने प्रतिभावान छात्र-छात्राओं और उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया सम्मानित

पत्रकार संघ ने प्रतिभावान छात्र-छात्राओं और उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया सम्मानित

बेगूसराय, 22 सितम्बर (हि.स.)। पत्रकार संघ द्वारा आकाश गंगा रंग चौपाल एसोसिएशन बरौनी के सहयोग से मंगलवार को जीरोमाइल में आयोजित समारोह में क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली 18 प्रतिभाओं का सम्मानित किया गया। सम्मान स्वरूप प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिन्ह, डायरी, कलम औऱ विशेष उपहार के तहत पौधा भेंटकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही शिक्षा, साहित्य और संस्कृति के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए आकाश गंगा रंग चौपाल एसोसिएशन के अध्यक्ष शम्भू साह को मरणोपरांत विशेष सम्मान से सम्मानित किया गया जबकि रक्तदान के क्षेत्र में बरौनी के अंचल अधिकारी सुजीत सुमन, रिफाइनरी ओपी अध्यक्ष विवेक भारती एवं चकिया ओपी अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता को भी उपस्थित अतिथियों ने सम्मानित किया । मौके पर जी.डी. कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि पत्रकारिता के धर्म में यह नया प्रयोग है कि पत्रकार अपने क्षेत्र की प्रतिभाओं को खबरों से तो सहयोग करते ही रहे, आज अपने बैनर से सम्मानित भी कर रहे हैं। सदर एसडीओ संजीव कुमार चौधरी ने कहा कि संघ ने एक अच्छा आयोजन किया है, जो समाज के लिए अनुकरणीय है। केन्द्रीय विद्यालय एचएफसी बरौनी के प्राचार्य नेत्र सिंह ने कहा आज आपके संघर्ष के रास्ते की शुरुआत है, मेहनत कर आप इसे पा सकते हैं । एनटीपीसी बरौनी के वरिष्ठ मानव संसाधन प्रबंधक महताब आलम, जनसंपर्क पदाधिकारी दिनकर शर्मा ने कहा कि एनटीपीसी अपने सामुदायिक कार्यक्रम के तहत आपके साथ है। जब भी क्षेत्र में इस तरह की गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा, एनटीपीसी परिवार तैयार है। बरौनी उपप्रमुख डॉ. रजनीश कुमार एवं पूर्व मुख्यपार्षद राजेश कुमार टूना ने भी समारोह को संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पत्रकार संघ बरौनी के अध्यक्ष विपिन राज और संचालन डॉ. कुन्दन कुमार ने किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री जनकल्याण कारी योजना प्रचार प्रसार समिति के जिलाध्यक्ष राम रतन सिंह, संस्कार गुरुकुल के निदेशक रामकृष्ण, आकाश गंगा के रूपेश कुमार, बालरंग मंच के ऋषिकेश कुमार, पत्रकार संघ के सचिव सुरेन्द्र मेहता, सरोज कुमार, धर्मवीर कुमार एवं गौरव चन्द्र गांधी भी उपस्थिति थे। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in