नौ चरण में बेगूसराय में होगा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव
नौ चरण में बेगूसराय में होगा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव

नौ चरण में बेगूसराय में होगा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव

बेगूसराय, 24 दिसम्बर (हि.स.)। अगले साल मार्च से मई के बीच संभावित त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की जोरदार तैयारी हो रही है। बेगूसराय में कुल नौ चरण में चुनाव होने की संभावना है। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में इस आशय का प्रस्ताव डीएम अरविन्द कुमार वर्मा निर्वाचन आयोग को भेजा है। भेजे गए प्रस्ताव के अनुसार प्रथम चरण में बखरी एवं साहेबपुर कमाल प्रखंड में पंचायत चुनाव संपन्न कराए जाएंगे। जबकि द्वितीय चरण में बलिया एवं डंडारी प्रखंड, तृतीय चरण में मटिहानी एवं छौड़ाही प्रखंड, चतुर्थ चरण में बरौनी एवं नावकोठी प्रखंड, पांचवें चरण में चेरिया बरियारपुर, वीरपुर एवं शाम्हो प्रखंड तथा छठे चरण में बेगूसराय प्रखंड में मतदान संभावित है। सातवें चरण में भगवानपुर एवं गढ़पुरा प्रखंड, आठवें चरण में बछवाड़ा एवं मंसूरचक प्रखंड तथा नौवें चरण में तेघड़ा एवं खोदावंदपुर प्रखंड में चुनाव कराए जाएंगे। इधर, एक जनवरी 2021 के अर्हता तिथि के आधार पर मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य जोर-शोर से चल रहा है। 27 दिसम्बर एवं दस जनवरी को विशेष अभियान दिवस के अवसर पर बूथ लेवल पर बीएलओ की उपस्थिति में मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने आदि का कार्य निर्धारित है। दावे एवं आपतियां दर्ज की अवधि 11 जनवरी तक निर्धारित है। दावे एवं आपतियों का निराकरण एक फरवरी को किया जाएगा। निर्धारित कार्यक्रमों के पूर्ण होने के बाद मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 15 फरवरी को किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in