नेपाल के असहयोग की वजह से विकराल हुई स्थिति, समझौते का उल्लंघन कर रहा पड़ोसी देश नेपालः नीतीश

नेपाल के असहयोग की वजह से विकराल हुई स्थिति, समझौते का उल्लंघन कर रहा पड़ोसी देश नेपालः नीतीश
नेपाल के असहयोग की वजह से विकराल हुई स्थिति, समझौते का उल्लंघन कर रहा पड़ोसी देश नेपालः नीतीश

राज्य और केंद्र की एजेंसियां बेहतर तालमेल के साथ काम करेः पीएम मोदी बाढ़ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नीतीश सहित 6 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक नीतीश ने पीएम मोदी को दी बिहार में बाढ़ से उपजे हालात की जानकारी कहा, हमने बिहार की सीमा में पूरा काम किया, पर नेपाल ने कोई काम नहीं किया पटना, 10 अगस्त (हि.स.)। पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित देश के बाढ़ प्रभावित 6 राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात की। उन्होंने मॉनसून और बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की। साथ ही राज्य और केंद्र की एजेंसियों के बीच बेहतर तालमेल के साथ काम करने पर जोर दिया। साथ ही पीएम ने बाढ़ की अग्रिम चेतावनी के लिए एक स्थायी सिस्टम और टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल की बात कही। प्रधानमंत्री ने बिहार में बाढ़ की स्थिति को लेकर विस्तार से जानकारी ली है। हालांकि सरकार लगातार राहत और बचाव कार्य चला रही है। इसके बावजूद बारिश की वजह से ज्यादातर नदियां उफान पर हैं और बाढ़ का संकट गहराता जा रहा है। बैठक में मौजूद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पीएम को स्थिति से अवगत कराया। साथ ही बाढ़ प्रबंधन को लेकर नेपाल से असहयोग का मुद्दा उठाया और केंद्र से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की। उन्होंने कहा, पड़ोसी देश नेपाल के असहयोग के की वजह से बाढ़ की स्थिति विकराल हो गई। समझौते का नेपाल लगातार उल्लंघन कर रहा है। उन्होंने कहा कि नेपाल में भारी बारिश की वजह से उत्तर बिहार के जिलों में लगभग हर साल बाढ़ आती है। नेपाल के साथ समझौते के आधार पर बिहार का जल संसाधन विभाग सीमावर्ती इलाकों में बाढ़ प्रबंधन का काम करता है। लेकिन, कुछ वर्षों में नेपाल सरकार सहयोग नहीं कर रही है। इस साल भी मधेपुरा में बने बांध की मरम्मत में नेपाल सरकार ने सहयोग नहीं किया। बिहार के अधिकारियों ने नेपाल के अधिकारियों से बातचीत कर समाधान की कोशिश की, लेकिन उधर से कोई जवाब नहीं आया। बाढ़ को लेकर हमने अपनी सीमा में पूरा काम कराया है। राज्य के 16 जिलों के 74 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित मुख्यमंत्री नीतीश ने पीएम मोदी को बताया कि राज्य के 16 जिलों में बाढ़ है। इससे 74 लाख से अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित हैं। इससे निबटने के लिए एनडीआरएफ की 23 और एसडीआरएफ की 17 टीमें राहत और बचाव कार्य में लगी हैं। 1,267 सामुदायिक रसोई केंद्रों पर हर दिन साढ़ नौ लाख लोग भोजन कर रहे हैं। अभी अगले डेढ़ महीने बाढ़ की आशंका बनी हुई है। इससे निपटने के लिए सभी विभागों को अलर्ट पर रखा गया है। वर्चुअल बैठक में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन, गृह राज्य नित्यानंद राय और जी किशन रेड्डी के अलावा बिहार सरकार सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in