नीतीश सरकार ने कर रखा है गांधी मूर्ति को भी कैद  : शिवानंद तिवारी
नीतीश सरकार ने कर रखा है गांधी मूर्ति को भी कैद : शिवानंद तिवारी

नीतीश सरकार ने कर रखा है गांधी मूर्ति को भी कैद : शिवानंद तिवारी

पटना,05 दिसम्बर (हि.स.)। राजद के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने कहा कि नीतीश सरकार ने अब गांधी की मूर्ति को भी कैद कर रखा है। उन्होंने शनिवार को कहा कि जब बिहार में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को बैठक की इजाजत मिल सकती है तो हमें क्यों रोका जा रहा है। मैं नीतीश सरकार के इस कदम की घोर निंदा करता हूं। वहीं बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने केंद्र के नए कृषि कानूनों को किसान विरोधी बताते हुए आंदोलन का एलान किया है। राजद कार्यालय में बातचीत में उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र के किसान और मजदूर विरोधी फैसलों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी सहभागी हैं। केंद्र सरकार आज जो बातचीत कर रही है, वह कानून बनाने से पहले होनी चाहिए थी। उन्होंने राज्य के सभी किसानों और संगठनों से बिल के खिलाफ सड़कों पर उतरने की अपील की है। हिन्दुस्थान समाचार/मुरली/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in