नीतीश पर जमकर बरसे चिराग पासवान
नीतीश पर जमकर बरसे चिराग पासवान

नीतीश पर जमकर बरसे चिराग पासवान

शराब माफिया से सांठगांठ तक के लगाए आरोप जन्मदिन पर मांगा लोगों से समर्थन पटना, 31 अक्टूबर (हि.स.) । नरकटियागंज के लोजपा प्रत्याशी मो. नौशाद आलम की चुनावी सभा में लोजपा प्रमुख चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने सत्ता में आने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जेल भेजने की अपनी चेतावनी फिर दोहरायी । साथ ही उन्होंने नीतीश कुमार पर पलायन, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का सीधा आरोप भी मढ़ा। उन्होंने कहा कि 7 तारीख को नीतीश कुमार की विदाई तय है। उन्होंने अपने पिता के नहीं रहने पर लोगों से आशीर्वाद मांगा। बेतिया की चुनावी सभा में चिराग पासवान ने शनिवार को यहाँ सीएम नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा। लोगों से सीधा संवाद कर पूछा कि क्या सड़क मिली, बिजली मिली, रोजगार मिला, इन्वेस्टमेंट आया? उनके सारे सवालों के जवाब लोग नहीं बोलकर देते रहे। उन्होंने लोगों से पूछा कि सात निश्चय में भ्रष्टाचार हुआ है? इसके साथ ही उन्होंने लोगों से पूछा कि नीतीश कुमार को जेल जाना चाहिए कि नहीं जाना चाहिए? नीतीश कुमार को जेल भेजने की लोगों ने हामी भरी जिससे उत्साहित चिराग ने सत्ता में आने पर नीतीश कुमार को जेल भेजने की मंच से ही चेतवानी दे डाली। उन्होंने शराब माफियाओं से नीतीश कुमार की सांठगांठ की बात भी लोगों को बताई। चिराग यहीं नहीं रुके। शराब माफिया के पैसे सीधे नीतीश कुमार की जेब मे जाने की बात तक कह दी। युवाओं के तीन साल के डिग्री कोर्स को छह साल में पूरा करने की बात पर भी चुटकी ली। चिराग राजनीतिक आरोपों से आगे इमोशनल अपील भी करते दिखे। पहली बार बिना पिता के किसी सभा में जाने की बात कर लोगों से आशीर्वाद भी मांगते रहे। 38 साल के हुए चिराग, पटनदेवी में की पूजा- अर्चना लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान का शनिवार को जन्मदिन है। आज चिराग 38 साल के हो गए हैं, लेकिन पहली बार वह अपने पिता रामविलास पासवान के बगैर जन्मदिन पर खालीपन महसूस कर रहे हैं। चिराग ने आधी रात को रामविलास पासवान का एक वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें रामविलास पासवान ने चिराग को लेकर अपने दिल की बात जाहिर की थी। विधानसभा चुनाव में एनडीए से अलग जाकर चुनाव लड़ रहे चिराग पासवान के लिए मौजूदा वक्त संघर्ष का है। एक तरफ चुनाव के ठीक पहले रामविलास पासवान का निधन और उसके बाद नीतीश को शिकस्त देने की चुनौती ले चुके चिराग जानते हैं कि फिलहाल यह वक्त जश्न का नहीं है। चिराग के लिए सबसे बड़ा बर्थडे गिफ्ट नीतीश कुमार को सत्ता से बेदखल करना माना जा रहा है और चिराग इसके लिए जी जान से ताकत से लगाए बैठे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव रंजन /विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in