नीतीश कुमार के बचाव में उतरे जीतनराम मांझी
नीतीश कुमार के बचाव में उतरे जीतनराम मांझी

नीतीश कुमार के बचाव में उतरे जीतनराम मांझी

नीतीश कुमार के बचाव में उतरे जीतनराम मांझी कहा, पहले वर्ष 1989 का एक्ट पढ़ें तेजस्वी यह कांग्रेस की सरकार का बनाया एक्ट है पटना, 05 सितम्बर (हि.स.) । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से नई दोस्ती का फर्ज अदा कर रहे पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी लगातार उन पर होने वाले हमले का जवाब दे रहे हैं। मांझी ने पहले लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान पर जवाबी हमला बोला और अब नेता प्रतिपक्ष ने जब नीतीश कुमार पर निशाना साधा है तो मांझी एक बार फिर उनके बचाव में उतर आए हैं। जीतनराम मांझी ने दलितों के सवाल पर नीतीश कुमार का समर्थन किया है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एससी–एसटी परिवार के सदस्यों की हत्या के बाद सरकारी नौकरी दिए जाने के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ऐलान पर जब हमला बोला तो नीतीश कुमार के बचाव में मांझी सामने आ गए। तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर आरोप लगाया है कि वह दलितों की हत्या का प्रमोशन कर रहे हैं। तेजस्वी के इस आरोप पर मांझी ने कहा कि नीतीश कुमार के जिस फैसले का तेजस्वी यादव विरोध कर रहे हैं, उसके बारे में 1989 में ही एक्ट बनाया गया था और यह तत्कालीन कांग्रेस की सरकार ने किया था। तेजस्वी यादव को इस बारे में एक्ट पढ़कर जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए। यह कानून वर्ष 1989 का है। जिसकी धारा-3(2)5 के तहत रोज़गार देने का प्रावधान है। मांझी की एंट्री भले ही अबतक आधिकारिक तौर पर एनडीए में नहीं हो सकी हो लेकिन जदयू के साथ जाने का एक तरफा ऐलान करने वाले जीतनराम लगातार नीतीश कुमार की शान में कसीदे पढ़ रहे हैं। दलितों को मिलने वाली सरकारी नौकरी के मुद्दे पर मांझी को ऐसा लगता है कि चुनाव में फायदा हो सकता है। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव रंजन/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in