नीट-जेईई और एनडीए परीक्षार्थियों के लिए 4 से चलेंगी 9 इंटरसिटी और 20 जोड़ी मेमू ट्रेनें
नीट-जेईई और एनडीए परीक्षार्थियों के लिए 4 से चलेंगी 9 इंटरसिटी और 20 जोड़ी मेमू ट्रेनें

नीट-जेईई और एनडीए परीक्षार्थियों के लिए 4 से चलेंगी 9 इंटरसिटी और 20 जोड़ी मेमू ट्रेनें

बिहार सरकार के अनुरोध पर ईसीआर ने छात्रहित में लिया निर्णय पटना, 02 सितंबर (हि.स.)। जेईई और नीट की परीक्षा 1 सितंबर से शुरू हो गई है। नीट की परीक्षा भी जल्द ही शुरू होने वाली है। परीक्षार्थियों को परेशानी न हो इसलिए बिहार सरकार के अनुरोध पर जेईई मेन्स, नीट और एनडीए सहित दूसरी परीक्षाओं के लिए पूर्व मध्य रेलवे ट्रेन चलाएगा। परीक्षार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखकर चार सितंबर से 15 सितंबर तक 9 जोड़ी इंटरसिटी स्पेशल ट्रेन, 20 जोड़ी मेमू ट्रेन भी चलाएगी। इन स्पेशल ट्रेनों में सभी सीटें आरक्षित होंगी। साथ ही यात्रा के दौरान परीक्षार्थियों, यात्रियों को कोविड-19 के प्रोटोकॉल के अनुसार सभी को मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही सेनिटाइजर का इस्तेमाल अनिवार्य होगा। मध्य-पूर्व रेल (ईसीआर) के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि सहरसा-पटना-सहरसा स्पेशल ट्रेन चलेगी। यह अप एवं डाउन दिशा में सिमरी बख्तियारपुर, मानसी, खगड़िया, बेगुसराय, मोकामा, बख्तियारपुर स्टेशनों पर रूकेगी। दानापुर-राजगीर-दानापुर स्पेशल ट्रेन अप औऱ डाउन पटना जंक्शन, राजेन्द्रनगर, गुलजारबाग, पटना साहिब, फतुहा, बख्तियारपुर, हरनौत, बिहारशरीफ, पावापुरी रोड, नालन्दा स्टेशनों पर रुकेगी। कटिहार-पटना-कटिहार स्पेशल ट्रेन सेमापुर, काढ़ागोला, कुरसेला, नौगछिया, थाना बिहपुर, महेशखूंट, मानसी, खगड़िया, लखमिनया, बेगुसराय, बरौनी, मोकामा, बाढ़, बख्तियारपुर, पटना साहिब स्टेशनों पर रुकेगी। पटना-भभुआ रोड-पटना स्पेशल (वाया आरा) ट्रेन दोनों दिशा में दानापुर, बिहटा, आरा, पीरो, बिक्रमगंज, सासाराम, कुदरा स्टेशनों पर रुकेगी। पटना-भभुआ रोड-पटना स्पेशल (वाया गया ट्रेन पुनपुन, तरेगना, जहानाबाद, मकदूमपुर गया, गया, रफीगंज, अनुग्रह नारायण रोड, सोननगर, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, कुदरा स्टेशनों पर रुकेगी। जयनगर-पटना-जयनगर स्पेशल इंटरसिटी एक्सप्रेस मधुबनी, सकरी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, भगवानपुर, हाजीपुर, सोनपुर, पाटलीपुत्र स्टेशनों पर रुकेगी। राजेन्द्रनगर-जयनगर-राजेन्द्रनगर स्पेशल ट्रेन पटना साहिब, फतुहा, बख्तियारपुर, बाढ़, मोकामा, बरौनी, बछवारा, दलसिंहसराय, समस्तीपुर, लहेरियासराय, दरभंगा, सकरी, मधुबनी, राजनगर स्टेशनों पर रुकेगी। राजेन्द्रनगर-सहरसा-राजेन्द्रनगर स्पेशल ट्रेन पटना साहिब, फतुहा, बख्तियारपुर, बाढ़, मोकामा, बरौनी, बेगुसराय, साहिबपुर कमाल, खगड़िया, मानसी, सिमरी बख्तियारपुर स्टेशनों पर रुकेगी। सहरसा-पाटलीपुत्र-सहरसा स्पेशल ट्रेन अप और डाउन दिशा में सिमरी बख्तियारपुर, मानसी, खगड़िया, बेगूसराय, बरौनी, महनार रोड, हाजीपुर स्टेशनों पर रुकेगी। परीक्षा केंद्रों की संख्या 570 से बढ़ाकर 660 की गई 6 सितम्बर तक जेईई की परीक्षा होनी है। नीट की परीक्षा 13 सितंबर से आयोजित की जाएगी। बिहार में पटना, भागलपुर, दरभंगा, गया, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, आरा में परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इस बार परीक्षा केंद्र की संख्या 570 से बढ़ाकर 660 कर दी गई है। पटना जिले के 35 हजार छात्र-छात्रा परीक्षा में शामिल होंगे। वहीं, पूरे बिहार में जेईई मेन्स की परीक्षा 61 हजार 585 छात्र-छात्राएं दे देंगे। इस साल जेईई मेन्स के लिए 8 लाख 58 हजार छात्रों ने आवेदन किया है। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव /विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in