निस्वार्थ सेवा भावना और विशिष्ट कार्यशैली से कई देशों में लोकप्रिय है विद्यार्थी परिषद
निस्वार्थ सेवा भावना और विशिष्ट कार्यशैली से कई देशों में लोकप्रिय है विद्यार्थी परिषद

निस्वार्थ सेवा भावना और विशिष्ट कार्यशैली से कई देशों में लोकप्रिय है विद्यार्थी परिषद

बेगूसराय, 09 जुलाई (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 72वां स्थापना दिवस गुरुवार को राष्ट्रीय छात्र दिवस के रूप में मनाया गया। इस मौके पर जिला में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। बेगूसराय सदर अस्पताल में जहां रक्तदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वहीं, बखरी में मेडिकल कैंप लगाए गए। मंझौल, तेघड़ा, बलिया, बरौनी, बीहट समेत अन्य जगहों पर भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर स्थापना दिवस मनाया गया। स्थापना दिवस को लेकर सुबह से ही लोग सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई दे रहे थे। बेगूसराय के सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन के स्थापना दिवस की बधाई दी। सदर अस्पताल में आयोजित रक्तदान शिविर का दीप जलाकर उद्घाटन डीईओ रजनीकांत प्रवीण ने किया। रक्तदान शिविर में 37 यूनिट रक्तदान किया गया, जबकि लॉकडाउन में 35 यूनिट रक्तदान किया गया था। डीइओ रजनीकांत प्रवीण ने कहा कि विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से राष्ट्र सेवा और छात्र कल्याण को अपना लक्ष्य मानकर कार्य कर रही है। इस वजह से आज विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है। सिविल सर्जन डॉ. कृष्ण मोहन वर्मा ने विद्यार्थी परिषद के कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह संगठन अन्य संगठनों से कई मायने में भिन्न है। इसकी सेवा भावना और राष्ट्र निष्ठा का गाण भारत की संस्कृति में समाहित है, इनके कार्यों का अनुकरण अन्य संगठनों को भी करना चाहिए। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in