नाबार्ड महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए आगे आया
नाबार्ड महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए आगे आया

नाबार्ड महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए आगे आया

गया, 25 सितम्बर (हि स) गया जिला के बेलागंज प्रखंड के कोरमथु पंचायत के कोइरी बीघा गांव में समूह से जुड़ी महिलाओं को राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के द्वारा बैकयार्ड पोल्ट्री लघु स्तरीय मुर्गी पालन का प्रशिक्षण शुक्रवार को दिया गया । नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक विवेक आनंद ने बताया कि महिलाओं को गांव मे ही प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाया जायेगा। प्रशिक्षण के पश्चात महिलाएं अपना व्यवसाय करके आत्मनिर्भर बन सकें। कार्यक्रम का आयोजन निदान संस्था द्वारा किया गया । प्रशिक्षण प्राप्त कर महिलाएं समूह के माध्यम से ऋण लेकर अपना व्यवसाय स्थापित कर सकेगी । इस कार्यक्रम का उद्घाटन नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक विवेकानंद के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में जीवका से बीआरपी अंजनी कुमार ,पशुपालन विभाग से डॉ प्रवीण कुमार, निदान एस अख्तर नवाज, सुनीता सिन्हा समेत अन्य जीविका समूह से जुडी की दिदिया एवं ग्राम संगठन की दीदीयांं उपस्थित थी। हिन्दुस्थान समाचार/ पंकज/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in