नए मंत्रिमंडल में मधुबनी जिले से दो मंत्री
नए मंत्रिमंडल में मधुबनी जिले से दो मंत्री

नए मंत्रिमंडल में मधुबनी जिले से दो मंत्री

मधुबनी,16 नवम्बर (हि.स.)। इस बार बिहार मंत्रिमंडल में मधुबनी जिले से दो मंत्री बनाये गये हैं। इनमे एक दलित और एक पिछड़ी जाति से हैं।कार्यकर्ताओं का कहना है कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्रित्व काल मेें बिहार के समग्र विकास का परिणाम अब सही रूप में दिख रहा है। भाजपा के यहां मजबूत प्रदर्शन को लोग मोदी काल की देन मान रहे हैं। खासकर नए मंत्रिमंडल मेें भाजप के रामप्रीत पासवान की भागीदारी को दलित के प्रति अप्रतिम समर्थन भावना का उदाहरण माना जा रहा है। राजनगर विधानसभा क्षेत्र से तीसरी बार विधायक चुने गए डा रामप्रीत पासवान साधारण परिवार से शिक्षक रहे है।जनसेवा की भावना से भाजपा में कार्यकर्ता के रूप में छात्र जीवन से ही इनका जुड़ाव रहा है।डा रामप्रीत को कबीना मंत्री बनाये जाने से जिले के लोगों में काफी खुशी व्याप्त है। रामप्रीत पासवान जिले के खजौली प्रखंड के रहने वाले हैं। ये राजनगर विधानसभा सुरक्षित क्षेत्र से तीसरी बार विधायक चुने गए हैंं। पीएचडी डिग्री धारक तथा पेशे से शिक्षक रहे रामप्रीत पासवान का मृदुल स्वभाव शुरू से रहा है। फुलपरास से पहली बार जदयू प्रत्याशी शीला मंडल चुनाव जीतींं । शीला मंडल नया चेहरा हैं ।पहली बार इन्हें वहां के सीटिंग विधायक गुलाब देवी का टिकट काटकर चुनाव में उतारा गया था । इनको इस बार मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है। मंडल के मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने से उनके पैतृक गांव बेलहा में काफी खुशी का माहौल है। अत्यंत पिछड़ा प्रकोष्ठ के सदस्य मुखिया राम बहादुर चौधरी ने शीला मंडल को मंत्रिमंडल मे शामिल होने पर हर्ष व्यक्त किया है। हिन्दुस्थान समाचार/लम्बोदर /विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in