नई सेवाशर्त के खिलाफ नियोजित शिक्षक करेंगे आन्दोलन
नई सेवाशर्त के खिलाफ नियोजित शिक्षक करेंगे आन्दोलन

नई सेवाशर्त के खिलाफ नियोजित शिक्षक करेंगे आन्दोलन

5 सितम्बर को शिक्षक दिवस की जगह मनाएंगे अपमान दिवस पटना, 24 अगस्त (हि.स.) । बिहार के नियोजित शिक्षक लंबे समय से सेवा शर्त और वेतन वृद्धि की मांग कर रहे थे। चुनाव करीब आया तो बिहार सरकार ने उनकी मांगें पूरी कर दी। सरकार ने नियोजित शिक्षकों के 15 फीसदी वेतन वृद्धि के साथ सेवाशर्त भी लागू कर दी है। अब शिक्षकों को राज्य सरकार की इस सेवाशर्त पर भी आपत्ति है। इसके खिलाफ नियोजित शिक्षकों ने एकबार फिर से आंदोलन की राह पर चलने का फैसला लिया है। नियोजित शिक्षकों ने सरकार पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। पंचायत, नगर और प्रारंभिक शिक्षकों ने आंदोलन का भी एलान कर दिया है। शिक्षक नेता आनंद कौशल सिंह ने कहा कि आगामी 5 सितंबर को पूरे राज्य में शिक्षक अपमान दिवस के तौर पर मनाएंगे। सभी शिक्षक काली पट्टी बांधकर स्कूल जाएंगे और शिक्षक दिवस समारोह का बहिष्कार करेंगे। 12 सितंबर को मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री का सभी प्रखंडों में अर्थी जुलूस निकाला जाएगा। 19 सितंबर को राज्यभर में मशाल जुलूस निकालकर विधानसभा और विधान परिषद चुनाव में एनडीए प्रत्याशियों को वोट नहीं देने का संकल्प लिया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव रंजन /विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in