धार्मिक अनुष्ठान के दौरान आर्थिक दोहन के शिकार हो रहे परिवार
धार्मिक अनुष्ठान के दौरान आर्थिक दोहन के शिकार हो रहे परिवार

धार्मिक अनुष्ठान के दौरान आर्थिक दोहन के शिकार हो रहे परिवार

मुंगेर, 01 दिसम्बर (हि.स.)। जिले के ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों पर इन दिनों मुंडन संस्कार में शिशुओं के माता-पिता को आर्थिक दोहन का शिकार होना पड़ रहा है । अभिभावकों ने मुंगेर की जिलाधिकारी रचना पाटिल से इस मामले में सख्त कदम उठाने का अनुरोध किया है।मजे की बात है कि मुंडन संस्कार के लिए धार्मिक स्थलों पर एक -एक परिवार से पांच हजार रूपया की मांग की जा रही है। माता-पिता पुजारियों के समक्ष गिड़गिड़ाते रहते हैं कि मुंडन संस्कार में टोकन शुल्क लिया जाए, परन्तु पुजारीगण अपने स्टैंड से हटने को तैयार ही नहीं हैं । मुंगेर जिला मुख्यालय के कष्टहरणी गंगा घाट पर कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर काफी संख्या में मुंडन संस्कार कराने पहुंचे परिवारों को आर्थिक दोहन का शिकार होना पड़ा । शिशुओं के माता-पिता के आर्थिक दोहन की शिकायत पर गंगा घाट पर तैनात एक दंडाधिकारी ने छानबीन शुरू भी कीं और लाउडस्पीकर पर अभिभावकों को मुंडन संस्कार के लिए अधिक शुल्क न देने की आम अपील भी की। प्रत्यक्षदर्शियों ने आज बताया कि कष्टहरणी गंगा घाट पर तैनात दंडाधिकारी रेखा कुमारी ने जब मुंडन संस्कार कराने वाले पुजारी की रसीद की जांच की,तो रसीद बिना नम्बर का था।बिना नम्बर की रसीद से स्पष्ट हो गया कि जो राशि मुंडन संस्कार के नाम पर एकत्रित किया जा रहा है, वह किसी खास व्यक्ति की जेव में जा रहा है । जब इस संवाददाता ने दंडाधिकारी रेखा कुमारी से इस संबंध में बात की, तो उन्होंने इस मामले में कुछ भी कहने से परहेज किया। हिन्दुस्थान समाचार / श्रीकृष्ण-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in