धारा 107 एवं 144 के तहत कार्रवाई में तेजी लाने  का निदेश
धारा 107 एवं 144 के तहत कार्रवाई में तेजी लाने का निदेश

धारा 107 एवं 144 के तहत कार्रवाई में तेजी लाने का निदेश

बेतिया,26 अक्टूबर (हि.स.)। जिला निर्वाचन पदाधिकारी कुंदन कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन की पूरी टीम लोकतंत्र के सबसे बड़े त्योहार को सफलतापूर्वक मनाने में जी-जान से लगी हुई है। सफलतापूर्वक बिहार विधानसभा चुनाव एवं लोकसभा उप चुनाव कराने के लिए अबतक की जो भी तैयारियां हुई हैं वह अत्यंत ही सराहनीय है। उन्होंने कहा कि आगे की तैयारी में किसी भी प्रकार की छोटी सी भी चूक नहीं हो इसका ध्यान रखें।। सभी अधिकारी पूरी तत्परतापूर्वक अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निवर्हन करें। जिला पदाधिकारी ने उपस्थित सभी अधिकारियों को दुर्गापूजा की शुभकामनाएं भी दींं । जिलाधिकारी सोमवार को समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित निर्वाचन संबंधी समीक्षात्मक बैठक में अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि धारा-107 एवं 144 के तहत की जाने वाली कार्रवाई में तेजी लाने की आवश्यकता है ताकि स्वच्छ, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, पारदर्शी एवं भयमुक्त वातावरण में सफलतापूर्वक चुनाव कराया जा सके। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, सभी आरओ तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे। हिंदुस्थान समाचार / अमानुल हक/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in