देर रात हटाया गया करेह नदी के  तटबंध पर बसे लोगों को
देर रात हटाया गया करेह नदी के तटबंध पर बसे लोगों को

देर रात हटाया गया करेह नदी के तटबंध पर बसे लोगों को

दरभंगा, 31 जुलाई (हि.स.)। नदियों के जलस्तर में हो रही बेतहाशा वृृद्धि के कारण तटबंधों पर बाढ़ के पानी का दवाब लगातार बना हुआ है। जिला प्रशासन भी इसको लेकर पूरी तरह सतर्क है और प्रशासनिक अधिकारी लगातार नजर बनाये हुए हैं। उल्लेखनीय है कि गुरुवार की देर रात बहेड़ी प्रखण्ड अंतर्गत करेह नदी के बांध में बरछिया के निकट रिसाव तेज हो गया जिससे इसके कभी भी टूटने का खतरा उत्पन्न होने लगा। इसकी सूूचना मिलते ही बिना समय गँवाए देर रात सदर एसडीओ राकेश कुमाए गुप्ता उस स्थल पर पहुँचे और माइक से प्रचारित कर बांंध पर बसे लोगोंं को शीघ्र बाँध खाली करने का निर्देेश दिया। इसके बाद बाँध पर बसे तकरीबन ढाई सौ परिवारों को प्रशासनिक सहयोग से खाली करवाकर सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया गया। सदर एसडीओ गुप्ता ने बताया कि उस स्थल पर चार जगहों से रिसाव हो रहा है जिसकी मरम्मत का कार्य चल रहा है। परंतु दवाब ज्यादा बढ़ गया है और कभी भी-कुछ भी हो सकता है। लिहाजा एहतियातन उस जगह को तत्काल खाली करवा लिया गया है। इधर मौके पर मरम्मत कार्य की देेेखरेख कर रहे बाढ़ प्रमंडल के अधीक्षक अभियंता ने बताया है कि फिलहाल सबकुछ नियंत्रण में व सुरक्षित है क्योंकि पिछले चार घण्टों में जलस्तर की वृद्धि आधा सेंटीमीटर रही है। लिहाजा अभी खतरे की कोई बात नहीं है। हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in