दिव्यांग किसी से भी कम नहीं, चुनाव में भागीदारी सुनिश्चित करने  आगे आयें
दिव्यांग किसी से भी कम नहीं, चुनाव में भागीदारी सुनिश्चित करने आगे आयें

दिव्यांग किसी से भी कम नहीं, चुनाव में भागीदारी सुनिश्चित करने आगे आयें

गया, 24 सितम्बर (हि.स.) सहायक समाहर्ता सौरव सुमन यादव ने कहा कि दिव्यांग किसी भी मायने में किसी से कम नहीं हैं । उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा आम चुनाव के अवसर पर मतदान में दिव्यांग जनों की अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित हो,इसके लिए सभी दिव्यांग इसे चुनौती के रूप में स्वीकार करें।जिला प्रशासन आपके साथ खड़ा है। दिव्यांगों की भागीदारी विधानसभा चुनाव में सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से गुरुवार को गांधी मैदान में दिव्यांग जनों का ट्राई साइकिल रेस का आयोजन किया गया। सहायक समाहर्त्ता सह जिला स्वीप कोषांग के वरीय पदाधिकारी सौरव सुमन यादव ने हरी झंडी दिखाकर रेस की शुरुआत की। इस कार्यक्रम में लगभग 25 महिला -पुरुष दिव्यांगों ने भाग लिया जिन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। महिला वर्ग तथा पुरुष वर्ग के दिव्यांग प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से दिव्यांग जनों के सशक्तिकरण के लिए अनेक कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। दिव्यांग जनों के बीच चश्मा वितरण, ट्राई साइकिल वितरण, श्रवण यंत्र, बैसाखी सहित अन्य सहायक उपकरणों का वितरण किया जा रहा है। राज्य सरकार ने दिव्यांग जनों को नौकरी में भी आरक्षण का प्रावधान किया है। उन्होंने कहा कि आज का दिव्यांग व्यक्ति किसी भी मायने में सामान्य व्यक्ति से कम नहीं है। पढ़ाई-लिखाई, नौकरी-पेशा, प्रतिभा, खेलकूद सहित अन्य कार्यों में दिव्यांग सामान्य लोगों के साथ कार्य कर रहे हैं । ट्राई साइकिल रेस में महिला वर्ग में प्रथम स्थान अंजनी देवी, ग्वाल बीघा तथा द्वितीय स्थान संजू कुमारी ने प्राप्त किया। इसी प्रकार पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान संतोष कुमार, द्वितीय स्थान कृपानंद पांडेय तथा तृतीय स्थान पर रामाकांत कुमार रहे। सभी विजयी प्रतिभागियों को मोमेंटो एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। हिंदुस्थान समाचार/ पंकज कुमार/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in