दिल्ली - कोलकाता जीटी रोड से सफर को कैमूर में जाम का झटका
दिल्ली - कोलकाता जीटी रोड से सफर को कैमूर में जाम का झटका

दिल्ली - कोलकाता जीटी रोड से सफर को कैमूर में जाम का झटका

भभुआ,01 दिसम्बर(हि स)। दिल्ली से कोलकाता के सफर को कैमूर में जाम का जबरदस्त झटका लग रहा है।पिछले एक पखवाड़े से जीटी रोड फोरलेन पर हर दिन लग रहे जाम में हजारों गाडियां घंटों फसी रहती हैं । जाम लगने का मुख्य वजह बालू लदे ओवरलोडेड ट्रक व जिला प्रशासन की उदासीनता है। जीटी रोड पर प्रतिदिन लग रहे जाम से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। सोमवार की रात से यूपी के सय्यद राजा व बिहार सीमा में खामिदौरा मोड़ तक बीस किलोमीटर लम्बा जाम लग गया है । उत्तरी लेन को काफी मशक्कत के बाद स्थानीय प्रशासन के प्रयास से ट्रैफिक धीरे धीरे सरकने लगा । लेकिन दक्षिणी लेन में वाहन अभी खड़े हैं । जाम में फंसे एम्बुलेंस, यात्री बस व छोटे वाहन उत्तरी लेन से जा रहे हैं । दक्षिणी लेन में जाम महमूदगंज से दुर्गावती बाजार व चिपली से खजुरा बॉर्डर तक जाम था । दोपहर बाद दक्षिणी लेन भी बढ़ने लगा है । सबसे ज्यादा परेशानी उस समय हो रही है जब उत्तरी लेन से ओवरटेक कर ट्रक जाने लग रही है जिससे पश्चिम से आने वाहनों की लंबी कतार लग जा रही है । जाम में फंसे बस पर सवार यात्री,एम्बुलेंस में मरीज ,ट्रक चालक आदि को परेशानी हो रही है । पूरब से गुजरने वाले वाहनों के ओवरटेक करने के कारण जाम बढ़ जा रहा है । बता दें कि खजुरा बॉर्डर से लेकर डिडखिली तक जीटी रोड के किनारे बालू लदे ओवरलोडेड ट्रक खड़े हैं । जब तक बालू लदे ट्रक यूपी में नहीं जाएंगे जाम से छुटकारा मिलना सम्भव नहीं है । जाम को छुड़ाने के प्रति जिला प्रशासन व एनएचएआई के कर्मी पूरी तरह उदासीन दिख रहे हैं । पंजाब के ट्रक चालक बलविन्दर औंढ़ी झारखण्ड के महेश शर्मा, रमेश कुमार,धन्वंतरि चिकित्सा लय डिहरी के एम्बुलेंस मरीज लिए व विवाह के लिए जा रही बारात घंटों जाम में फसी रही । मंगलवार को दोपहर के बाद जीटी रोड पर वाहन का दबाव धीरे धीरे कम होने लगा । हिन्दुस्थान समाचार/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in