दशकों तक शासन करनेवालों ने हमेशा से किसानों को अंधकार व गरीबी में रखा : हरीष द्विवेदी
दशकों तक शासन करनेवालों ने हमेशा से किसानों को अंधकार व गरीबी में रखा : हरीष द्विवेदी

दशकों तक शासन करनेवालों ने हमेशा से किसानों को अंधकार व गरीबी में रखा : हरीष द्विवेदी

दरभंगा, 18 दिसम्बर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी की जिला इकाई के प्रमुख कार्यकर्ताओं की एक बैठक शुक्रवार को स्थानीय परिसदन में आयोजित की गई। जिलाध्यक्ष जीवछ सहनी की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रदेश सह-प्रभारी सह बस्ती के सांसद हरीष द्विवेदी, स्थानीय सांसद गोपालजी ठाकुर, नगर विधायक संजय सरावगी, हायाघाट विधायक डॉ राम चन्द्र प्रसाद, विधान पार्षद अर्जुन सहनी मौजूद थे। अपने संबोधन मे सांसद हरीष द्विवेदी ने कहा कि जिस राजनीतिक दल ने दशकों तक देश पर शासन किया। उसने हमेशा से किसानों को अंधकार और गरीबी में रखने का कार्य किया। कारणवश उन्हें हो रहा यह बदलाव अच्छा नहीं लग रहा है। भाजपा सरकार किसानों के हितों के प्रति प्रतिबद्ध रही है। अपने पहले कार्यकाल से ही लुभावने घोषणा के बजाय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जोर समृद्धि और किसान को सशक्त बनाने का रहा है। सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य को लेकर चल रही है। कल तक जो किसान स्थानीय मंडी तक सीमित था और खरीदार सीमित थे। बुनियादी ढांचे की कमी थी और मूल्य भी कम था। स्थानीय सांसद गोपाल जी ठाकुर ने किसानों से मुखातिब होते हुए कहा कि सब आपके लिए ही तो है। सरकार कई सेक्टर के बीच खड़ी दीवारें हटा रही है। इस रिफॉर्म के बाद किसानों को नए बाजार मिलेंगे, नए विकल्प मिलेंगे तथा टेक्नोलॉजी का लाभ मिलेगा। देश का कोल्ड स्टोरेज, इंफ्रास्ट्रक्चर का आधुनिककरण होगा। किसानों को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर फसल बेचने और खरीदने का विकल्प मिलेगा। इन सारे प्रयासों का लक्ष्य ही है कि किसानों की आय बढ़े, देश का किसान समृद्ध हो। तभी देश भी समृद्ध होगा। जिलाध्यक्ष जीवछ सहनी ने कहा कि विपक्ष द्वारा किसानों को जिस प्रकार से दिग्भ्रमित करने का कार्य किया जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी उसका मुंहतोड़ जवाब देने का कार्य करेगी और अपने चौपाल के मार्फ़त सरकार द्वारा जो परिवर्तन जारी है, उसको किसानों तक पहुंचाने का कार्य करेगी। बैठक में प्रदेश मंत्री धर्मशिला गुप्ता, जिला प्रभारी हरि सहनी, जिला महामंत्री ज्योति कृष्ण झा लवली, सुजीत मल्लिक, जिला उपाध्यक्ष संजीव साह, जिला मंत्री राजेश रंजन, प्रमोद सत्संगी, तनवीर हसन, प्रेम कुमार रिंकु आदि मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in