दलित उत्थान के लिए बाबा साहब ने समस्त जीवन संघर्ष में बिता दियाः अनिल कुमार

दलित उत्थान के लिए बाबा साहब ने समस्त जीवन संघर्ष में बिता दियाः अनिल कुमार
दलित उत्थान के लिए बाबा साहब ने समस्त जीवन संघर्ष में बिता दियाः अनिल कुमार

विद्यार्थी परिषद ने किया राष्ट्र निर्माण-डॉ. अम्बेडकर की दृष्टि विषय पर संगोष्ठी का आयोजन पटना, 06 दिसंबर (हि.स.)। सामाजिक समरसता दिवस एवं बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, पटना महानगर ने राष्ट्र निर्माण-डॉ. अम्बेडकर की दृष्टि विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया। संगोष्ठी में शामिल हुए वक्ताओं ने डॉ अम्बेडकर के संघर्ष पर और उनके राष्ट्रीय चिंतन विषय पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम का उदघाटन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के दक्षिण बिहार के समरसता टोली प्रमुख अनिल कुमार, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रो. रमण त्रिवेदी, अभाविप के पटना महानगर अध्यक्ष डॉ. अखिलेश गुप्ता और महानगर मंत्री रजनीश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर और अम्बेडकरजी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत समरसता टोली प्रमुख अनिल कुमार ने कहा कि बाबा साहेब ने केवल दलित उत्थान के लिए ही कार्य नहीं किया, बल्कि देश के प्रत्येक नागरिक को सम्मानजनक जीवन प्रदान करने के लिए अपना समस्त जीवन संघर्ष में बिता दिया। राष्ट्र में एकता सदैव कायम रहे औऱ समाज में किसी भी तरह का भेदभाव न हो इस पर उन्होंने अपना जीवन केंद्रित रखा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अभाविप के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रो. रमण त्रिवेदी ने कहा कि डॉ. अम्बेडकर का जीवन और कार्य सदैव प्रेरणा देती है। डॉ. अम्बेडकर राष्ट्र निर्माण के प्रति सदैव लोगों को जागृत करते हैं। पटना महानगर के अध्यक्ष डॉ. अखिलेश गुप्ता ने कहा को अम्बेडकर के जीवन दर्शन को सभी को अपने जीवन में उतारने की जरूरत है। डॉ. अम्बेडकर का जीवन हमें सदैव किसी भी परिस्थिति में आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। कार्यक्रम में गौरव सुंदरम, गौरव रंजन, आलोक तिवारी, नितेश पटेल, अंजना सिंह, रोशन कुमार, विभूति सिंह, कौशल मिश्रा, अनीश तिवारी, विपुल कुमार शुक्ला, मनमोहन कुमार सहित सैकड़ों छात्र उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in