दरभंगा एयरपोर्ट कवि कोकिल विद्यापति के नाम पर हो : नीतीश कुमार
दरभंगा एयरपोर्ट कवि कोकिल विद्यापति के नाम पर हो : नीतीश कुमार

दरभंगा एयरपोर्ट कवि कोकिल विद्यापति के नाम पर हो : नीतीश कुमार

मुख्यमंत्री ने नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी को लिखा पत्र दरभंगा से उड़ानों की संख्या बढ़ाने, एयरपोर्ट का विस्तार करने रात्रि लैंडिंग की सुविधा उपलब्ध कराने की भी मांग की पटना, 23 दिसम्बर (हि.स.) । बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दरभंगा एयरपोर्ट का नाम कवि कोकिल विद्यापति के नाम पर करने के लिए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी को पत्र लिखा है। बुधवार को सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट कर इस संबंध में जानकारी दी। मैथिल कोकिल के नाम पर दरभंगा एयरपोर्ट के नाम को अधिसूचित करने के अलावा मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री से एयरपोर्ट से उड़ानों की संख्या बढ़ाने, एयरपोर्ट के विस्तार और नाइट लैंडिंग सुविधा को शीघ्र उपलब्ध कराने का भी अनुरोध किया है। अपने पत्र में मुख्यमंत्री ने लिखा है कि दरभंगा एयरपोर्ट का नाम कवि कोकिल विद्यापति के नाम पर रखने का प्रस्ताव लंबित है। दरभंगा में 24 दिसंबर, 2018 को एयरपोर्ट के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान मैंने दरभंगा एयरपोर्ट का नामकरण विद्यापति एयरपोर्ट करने का प्रस्ताव दिया था। कार्यक्रम में उपस्थित तत्कालीन केंद्रीय नागरकि उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने इस पर अपनी सहमति भी दी थी। मुख्यमंत्री ने लिखा है कि विद्यापति केवल कवि मात्र नहीं थे। वह बिहार और मिथिला के दिलों में बसते हैं। मिथिलावासियों के साथ-साथ मेरी भी भावना है कि दरभंगा एयरपोर्ट को विद्यापति एयरपोर्ट के नाम से अधिसूचित किया जाए। दरभंगा एयरपोर्ट पर सुविधाओं को बढ़ाने के लिए भी मुख्यमंत्री ने हरदीप पुरी से अनुरोध किया है। नीतीश कुमार ने अपने पत्र में लिखा है कि हवाई यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए दरभंगा से उड़ानों की संख्या बढ़ाने और अन्य विमानन कंपनियों की सेवाओं को दरभंगा एयरपोर्ट से जोड़ने की जरूरत है। दरभंगा का देश के कुछ और प्रमुख शहरों से संपर्कता स्थापित करने के लिए सीधी विमान सेवा उपलब्ध कराना आवश्यक है। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव रंजन/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in