तिहरे हत्या कांड की फॉरेंसिक टीम ने की जांच, मिले  कई अहम सबूत
तिहरे हत्या कांड की फॉरेंसिक टीम ने की जांच, मिले कई अहम सबूत

तिहरे हत्या कांड की फॉरेंसिक टीम ने की जांच, मिले कई अहम सबूत

पटना से बिनोवा नगर गांव पहुंची फॉरेंसिक टीम को घटनास्थल से मिले कई अहम सबूत नवादा, 1 दिसम्बर (हि. स.)। फॉरेंसिक और डॉग स्क्वाड की टीम मंगलवार की शाम पटना से नवादा के बिनोवा नगर गांव पहुंची । उसने घटनास्थल पर बारीकी से जांच की ।फॉरेंसिक टीम को उस कमरे सेे उंगलियों के कई निशान मिले जहां महिला और दो बच्चे की गला घोट कर हत्या की गई थी । टीम उनका संग्रह कर अपने साथ ले गई है ताकि यह पता चल सके कि इस घटना में कितने लोग शामिल थे। फॉरेंसिक टीम के सदस्य ब्रिज बिहारी सिंह ने बताया कि फिंगरप्रिंट को और सभी चीजों को बारीकी से देखा गया है। बहुत सारे सबूत यहां से इकट्ठा किये गये हैंं ,जिसकी फॉरेंसिक लैब में जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। डॉग स्क्वाड की टीम ने भी उस कमरे में ले जाकर डॉग को चारों तरफ दिखाया और उसके बाद डॉग गांव की सड़क तक अधिकारियों को ले गया उसके बाद कोई अता पता नहीं चला ।इससे यह एक चीज स्पष्ट हो गया है कि हत्या करने के बाद हत्यारों नै गाड़ी का इस्तेमाल किया है। यह भी स्पष्ट है कि इस हत्याकांड में आधा दर्जन से अधिक अपराधी शामिल थे। जांच दल ने शीघ्र कांड की गुत्थी सुलझाने की बात कही है। हिंन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in