तालाब में मिला भव्य शिवलिंग, पूजा-अर्चना शुरू
तालाब में मिला भव्य शिवलिंग, पूजा-अर्चना शुरू

तालाब में मिला भव्य शिवलिंग, पूजा-अर्चना शुरू

मधुबनी, 12 सितम्बर(हि.स.)। मधुबनी जिले के अंधराठाढी प्रखंड की ननौर पंचायत के रतुपार गांव में शनिवार को तालाब की उड़ाही के दौरान खुदाई में भव्य शिवलिंग बरामद हुआ है। शिवलिंग बरामद होने के बाद गांव के लोगों में खुशियां छा गई है। गांव के लोगों ने आनंदित होकर शिवलिंग को एक पीपल के पेड़ के नीचे रखकर पूजा—अर्चना, भजन—कीर्तन शुरू कर दिया है। शनिवार को सुबह में तलाब खुदाई के क्रम में लगभग डेढ़ फुट लंबा और एक फीट चौड़ाई में अद्भुत आकार में उजले रंग का शिवलिंग यहां बरामद हुआ है। शिवलिंग को लेकर ग्रामीण अति उत्साहित हैं। उत्कृष्ट दृष्टव्य शिवलिंग को गांव के ही एक पीपल के पेड़ के नीचे ले जाकर साफ करके उसे स्थापित किया गया है। महादलित बस्ती के लोगों ने बताया कि यहां पर उजले रंग के शिवलिंग को साफ करके पीपल के पेड़ के नीचे जब रखा गया तो लोग आनंद से वशीभूत हो गए। ग्रामीणों के अनुसार शिवलिंग में एक अद्भुत खासियत देखी गई है। इसका रंग उजला है और पत्थर का बना है। लेकिन ज्यों ही इसमें घी का लेप लगाया गया तो पूरा शिवलिंग काले रंग में परिणत हो गया। जल—फूल चढ़ाकर और दूध से यहां शिवलिंग की सेवा प्रारंभ हो गई है। महादलित बस्ती के लोग सहित टोला से लेकर पूरे गांव के अन्य लोगों ने भी शिवलिंग की पूजा-अर्चना शुरू कर दी है। गांव में खुशी का माहौल है। हिन्दुस्तान समाचार/लंबोदर झा/हिमांशु शेखर /विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in