डीएम ने विधान परिषद निर्वाचन कर्मियों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने का दिया निर्देश
डीएम ने विधान परिषद निर्वाचन कर्मियों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने का दिया निर्देश

डीएम ने विधान परिषद निर्वाचन कर्मियों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने का दिया निर्देश

सहरसा, 21 अक्टूबर (हि.स.)।भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के तहत कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मतदान कार्य संपन्न कराएंगे। सभी पीठासीन पदाधिकारी अपने साथ संबद्ध मतदान दल कर्मियों के साथ आवंटित मतदान केन्द्र पर बुधवार की संध्या तक निश्चित रूप से पहुँच जाएंगे। यह संवेदनशील प्रकृति का निर्वाचन है, जिसमें एक-एक मत का महत्व है। अतएव मतदान प्रक्रिया को पूरी सर्तकता के साथ स्वच्छ पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराना सुनिश्चित करेंगे।बुधवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी कौशल कुमार ने बिहार विधान परिषद निर्वाचन-2020 के अंतर्गत कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के दिनांक 22.10.2020 को मतदान के लिए सभी मतदान दल कर्मियों, स्टेटिक एवं सेक्टर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारियों सहित अन्य को विकास भवन के सभागार में संयुक्त ब्रीफिंग के अवसर पर उन्हें संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी मतदान केन्द्रों पर लाईव वेबकास्टिंग एवं विडीओग्राफी करायी जाएगी। मतदान समाप्ति के उपरांत मतपेटिका को सील कर पुर्णियाँ स्थित अभियंत्रण महाविद्यालय वज्रगृह केन्द्र पर ससमय जमा कराना सुनिश्चित करेंगे। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने कहा की प्रत्येक मतदान केन्द्र पर स्टेटिक दंडाधिकारी एवं अर्द्धसैनिक बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है। सेक्टर दंडाधिकारी भ्रमणशील रहकर विधि-व्यवस्था का संधारण करेंगे। विधि-व्यवस्था के संपूर्ण प्रभार में पुरूषोत्तम पासवान अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी एवं बलराम चौधरी अपर पुलिस अधीक्षक, सहरसा रहेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in