डीएम ने महिला पर्यवेक्षिका के साथ बैठक कर दिए आवश्यक निर्देश
डीएम ने महिला पर्यवेक्षिका के साथ बैठक कर दिए आवश्यक निर्देश

डीएम ने महिला पर्यवेक्षिका के साथ बैठक कर दिए आवश्यक निर्देश

सहरसा,16 दिसम्बर(हि.स.)। कोविड-19 टीकाकरण की पूर्व तैयारी के क्रम में स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े व्यक्तियों के साथ-साथ समेकित बाल विकास योजना में संलग्न सभी आँगनबाड़ी सेविका सहायिकाओं का भारत सरकार के पोर्टल पर डाटाबेस अपलोड करने के संदर्भ में बुधवार को जिलाधिकारी कौशल कुमार ने समाहरणालय सभा कक्ष में समेकित बाल विकास योजना से जुड़ी महिला पर्यवेक्षिका के साथ समीक्षा बैठक की। समीक्षा में बताया गया कि जिलान्तर्गत आँगनबाड़ी सेविका सहायिकाओं के 3800 डाटा में से मात्र 1300 डाटाएं ही उपलब्ध कराया गया है। जिनमें से लगभग 400 डाटा त्रुटिपूर्ण है। जिलाधिकारी ने कहा कि सेविका सहायिका का जितना डाटा प्राप्त हुआ है उसे महिला पर्यवेक्षिकावार उन्हें प्रतिवेदन उपलब्ध कराएं।जिलाधिकारी ने क्षोभ व्यक्त करते हुए अब तक शत् प्रतिशत डाटा उपलब्ध नहीं कराये जाने के कारणों की जानकारी ली। संबंधित सेविका सहायिका के वोटर आईडी, आधार, पैन कार्ड, बैंक खाता संख्या अप्राप्त रहने पर डाटा अपलोड नहीं होने की जानकारी दी गई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जिन सेविका सहायिका का नाम मतदाता सूची में नहीं है उनके फार्म-6 में आवेदन प्राप्त कर जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराएं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी महिला पर्यवेक्षिकाओं को सख्त हिदायत दी कि कल तक सभी सेविका सहायिका का डाटा जिला प्रोग्राम कार्यालय को निश्चित रूप से उपलब्ध करायी जाय। अन्यथा संबंधित महिला पर्यवेक्षिका के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/अजय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in