डीएम ने मनमाना किराया वसूलने के मामले में एसडीओ और डीटीओ को जांच की जिम्मेवारी सौंपी
डीएम ने मनमाना किराया वसूलने के मामले में एसडीओ और डीटीओ को जांच की जिम्मेवारी सौंपी

डीएम ने मनमाना किराया वसूलने के मामले में एसडीओ और डीटीओ को जांच की जिम्मेवारी सौंपी

मुंगेर, 30 नवम्बर।(हिस) । मुंगेर की जिला पदाधिकारी रचना पाटिल ने सोमवार को मुंगेर और जमालपुर के बीच निजी वाहनों से यात्रा करने वाले हजारों यात्रियों की तकलीफों को दूर करने के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी रमाशंकर और सदर अनुमंडलाधिकारी खगेश चन्द्र झा को आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया है । कोरोना संक्रमण काल में पिछले कई महीनों से जमालपुर जंक्शन टेम्पो स्टैंड से मुंगेर मुख्यालय और मुंगेर मुख्यालय से जमालपुर रेल जंक्शन टेम्पो स्टैंड पहुचने वाले यात्रियों से निजी वाहन चालक प्रति यात्री बीस रुपया किराया वसूलते आ रहे हैं । पूर्व में वाहन चालक मात्र दस रुपया प्रति यात्री किराया वसूला करते थे । कोरोना संक्रमण काल में सामाजिक दूरी के नियम के पालन करने के नाम पर प्रति यात्री किराया दस रुपया से बढ़ाकर बीस रुपया कर दिया था इस शर्त पर कि यात्री गाड़ी में आधा यात्री ही सामाजिक दूरी के नियम के पालन के कारण बैठ सकेंगें । परन्तु निजी वाहन चालकों ने सरकार के इस नियम को ठेंगा तो दिखाया ही, बिना मास्क और सामाजिक दूरी के नियम का पालन किए बिना यात्रियों से दस के बदले बीस रुपया प्रति व्यक्ति किराया वसूलना शुरू कर दिया । यह सिलसिला आज भी जारी है । इससे यात्री हकलान हैं । अब प्रशासन ने मीडिया रिपोर्ट के आधार पर कारवाई शुरू कर दी है । हिन्दुस्थान समाचार /श्रीकृष्ण/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in