डीएम ने 55 प्रवासी मजदूरों के रोजगार ऋण आवेदन का किया अनुमोदन
डीएम ने 55 प्रवासी मजदूरों के रोजगार ऋण आवेदन का किया अनुमोदन

डीएम ने 55 प्रवासी मजदूरों के रोजगार ऋण आवेदन का किया अनुमोदन

सहरसा,16 जुलाई(हि.स.)। जिलाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को समाहरणालय सभा कक्ष में सभी संबंधित बैंकरों के साथ प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम टास्क फोर्स की समीक्षात्मक बैठक हुई। बैठक में कोविड 19 के क्रम में जिले में आये प्रवासियों को स्वरोजगार हेतु प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों के आधार पर कुल-55 आवेदनों का अनुमोदन किया गया। अनुमोदनोंपरांत संबंधित बैंकों को स्वीकृत आवेदन पत्रों को हस्तगत कराते हुए आवेदकों को एक सप्ताह के अंदर ऋण उपलब्ध कराने का निर्देश देकर जिलाधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत जिन प्रवासी श्रमिकों को स्वरोजगार हेतु आवेदन का अनुमोदन जिला प्रशासन द्वारा सत्यापन के उपरांत किया गया है। संबंधित बैंक किसी प्रकार का आपति ना लगाते हुए एक सप्ताह के अंदर कैम्प मोड में सभी 55 लाभार्थियों को ऋण हेतु स्वीकृति पत्र उपलब्ध करायें। ससमय ऋण मुहैया कराने पर प्रवासियों को यह एहसास होगा कि अपने घर में उनका ख्याल रखा जा रहा है। जिलाधिकारी ने उप विकास आयुक्त को नियमित रूप से प्रतिदिन इसका अनुश्रवण करने का निर्देश दिया। प्रवासियों को स्वरोजगार हेतु ऋण प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत भारतीय स्टेट बैंक को 24, पंजाब नेशल बैंक को 03, सेन्ट्रल बैंक को 02, केनरा बैंक को 02, बैंक ऑफ इंडिया को 11, उतर बिहार ग्रामीण बैंक को 07, आईडीबीआई बैंक को 01, यूको बैंक को 03, कारपोरेशन बैंक को 01 एवं इलाहाबाद बैंक को 01 स्वीकृत आवेदन पत्र हस्तगत कराया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in