डीएम, एसपी ने रन फ़ॉर वोट महिला मैराथन का किया फ्लैगऑफ
डीएम, एसपी ने रन फ़ॉर वोट महिला मैराथन का किया फ्लैगऑफ

डीएम, एसपी ने रन फ़ॉर वोट महिला मैराथन का किया फ्लैगऑफ

सहरसा,08 अक्टूबर(हि.स.)। बिहार विधान सभा चुनाव के अवसर पर स्वीप कोषांग के तत्वावधान में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी कौशल कुमार एवं पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने संयुक्त रूप से गुरुवार को महिला मतदाताओं की अधिक से अधिक भागीदारी के लिए उन्हें जागरूक करने ’’रन फॉर वोट’’ महिला मैराथन कार्यक्रम को फ्लैग ऑफ किया। स्वीप कोषांग, सहरसा द्वारा आयोजित ’’रन फॉर वोट’’ महिला मैराथन कार्यक्रम की विशेषता यह रही है कि इस आयोजन में भाग लेने वाले प्रतिभागी, आयोजन कर्ता के रूप में फिजीकल इंसट्रक्टर, पदाधिकारी सहित सभी संलग्न व्यक्ति महिलाएं ही थी। उक्त ’’रन फॉर वोट’’ महिला मैराथन कार्यक्रम स्वीप कोषांग, सहरसा के प्रभारी पदाधिकारी सह जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी रश्मि के नेतृत्व में आयोजित की गई। महिलाएं जो घर की आँगन में ही अक्सर सिमटी रहती है। उनको 07 नवम्बर को घर से बाहर लाकर वोट देने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ही इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/अजय/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in