डीएम, एसपी ने किया कंटेंमेंट जोन का निरीक्षण , दिए आवश्यक निर्देश
डीएम, एसपी ने किया कंटेंमेंट जोन का निरीक्षण , दिए आवश्यक निर्देश

डीएम, एसपी ने किया कंटेंमेंट जोन का निरीक्षण , दिए आवश्यक निर्देश

सहरसा,13अगस्त(हि.स.)। जिलाधिकारी कौशल कुमार एवं पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने गुरुवार को नगर परिषद् क्षेत्र के कई कनटेन्मेंट जोन का निरीक्षण किया । निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी ने कहा कि सहरसा जिले में वर्तमान में कुल 82 कन्टेन्मेंट जोन हैं। इसमें से 42 कन्टेन्मेंट जोन नगर परिषद् क्षेत्र सहरसा में हैंं। अधिकतम 25-30 घरों को कन्टेमेंट जोन के अंतर्गत चिन्हित किया जा रहा है । यहां 72 घंटे के अंदर सभी व्यक्तियों की जांच कराकर पॉजिटिव व्यक्तियों को चिन्हित किया जा रहा है। कन्टेमेंट जोन में अंतिम पॉजिटिव केस मिलने के 14 दिन के बाद ही कन्टेमेंट जोन को डिनोटिफाइड किया जाता है। उक्त 14 दिनों में कन्टेंमेंट जोन मे सभी गतिविधियॉ प्रतिबंधित रहती है। आज कन्टेंमेंट जोन मेंं की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि यह महामारी है। कंटेमेंन्ट जोन में रहने वाले लोगों को समस्या है लेकिन आम जन को कोरोना संक्रमण की रोकथाम में सहयोग करना होगा। जिला प्रशासन को कंटेमेंट जोन के प्रॉटोकॉल के अनुपालन में आज जनता का सहयोग मिल रहा है। सभी के सहयोग से हम कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं इससे मुक्त होने में सफल हो पायेंंगे। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने सबसे पहले डी0बी0रोड वार्ड नं0-10 के कन्टेन्मेंट जोन का निरीक्षण किया। सदर अनुमंडल पदाधिकारी से उक्त कन्टेंमेंट जोन में पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या, कितने घर एवं व्यक्ति यहां है, सैनेटाइजेशन की स्थिति, कितने दिन से यह कन्टेमेंट जोन है और यहां रहने वाले सभी व्यक्तियों की जांच किये जाने की जानकारी ली गई। वहां प्रतिनियुक्त पुलिसकर्मी को सख्त हिदायत दी गई कि कोई भी व्यक्ति यहां बाहर ना जाये एवं बाहर से कोई व्यक्ति यहां ना आये। जिलाधिकारी ने एक युवक को कन्टेमेंट जोन के प्रवेश द्वार पर अनावश्यक घूमते पाये जाने पर उसकी जमकर क्लास ले चेतावनी देते हुए कहा कि घर में रहें और कन्टेमेंट जोन के प्रावधानों का पालन करें अन्यथा आपके विरूद्ध कानूनी कारवाई होगी और जेल जाना पड़ेगा। इसके बाद वार्ड नं0- 07, रिफ्यूजी कॉलोनी के कन्टेमेंट जोन में वहां की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली गई। कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद् को नियमित रूप यहां के कन्टेमेंट जोन को सैनेटाईज कराने का निर्देश दिया गया। सदर अनुमंडल पदाधिकारी को यहां रहने वाले सभी व्यक्तियों की जांच कराने को कहा गया । हिन्दुस्थान समाचार/अजय/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in