डिप्रेशन में आकर युवक ने की आत्महत्या
डिप्रेशन में आकर युवक ने की आत्महत्या

डिप्रेशन में आकर युवक ने की आत्महत्या

भागलपुर, 23 सितंबर (हि.स.)। पुलिस जिला नवगछिया के बिहपुर थाना क्षेत्र के गौरीपुर गांव में मंगलवार की देर रात्रि एक युवक ने अपने ही घर में पंखे से रस्सी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान महेश चंद्र चौधरी के बेटे राहुल कुमार चौधरी (40 वर्ष) के रूप में की गयी है। परिजनों को घटना की जानकारी बुधवार को सुबह हुई। इसके बाद घटना की सूचना ग्रामीणों ने बिहपुर थाने को दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार राहुल कुमार चौधरी की बोलेरो गाड़ी एक वर्ष पूर्व उसके घर के दरवाजे पर से चोरी हो गयी थी जिसकी सूचना भी स्थानीय थाना बिहपुर को दी गई थी। लेकिन पुलिस गाड़ी की खोजबीन करने में असफल रही जिसके कारण राहुल कुमार विगत एक वर्ष से डिप्रेशन में था। घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है, जिसमें राहुल ने बिहपुर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार को आत्महत्या का कारण बताया है। वहीं राहुल की पत्नी मुनचुन देवी जो एक महीने से बेगूसराय जिले के केशवे गांव अपने मायके मे थी, वह घटना की खबर सुनकर ससुराल गौरीपुर आ चुकी है। राहुल अपने पीछे एक बेटी आस्था कुमारी 3 वर्ष, बेटे ओम और बूढ़ी मां नीलम देवी (सेवानिवृत्त शिक्षिका) को छोड़ गए हैं। मातम में डूबी राहुल की पत्नी मुनचुन देवी कह रही थी कि अब किसके भरोसे हम छोटे-छोटे बच्चे का लालन—पालन कर सकेंगे। ग्रामीणों ने बताया कि दो वर्ष पूर्व राहुल के भाई की हत्या गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। राहुल घर पर अकेले बूढ़ी मां के साथ रहते थे, पिता कोलकाता में नौकरी करते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/हिमांशु शेखर/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in